Advertisement

Vicky Kaushal का 12 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल , इस टीवी एक्ट्रेस संग आए नजर

विक्की कौशल का 12 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी वही दिल लुभाने वाली मुस्कान लिए अपनी स्कूल मेट और टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के साथ डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. अगर आप विक्की कौशल के जिगरी फैन तो यह वीडियो आपका दिन बना देगा.

विक्की कौशल का 12 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, सकूल मेट के साथ डांस करते आए नजर विक्की कौशल का 12 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, सकूल मेट के साथ डांस करते आए नजर
aajtak.in
  • ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • विक्की कौशल का 12 साल पुराना एक्टिंग वीडियो
  • शिरीन मिर्जा और विक्की बचपन के दोस्त
  • 12 साल पहले ऐसे दिखते थे विक्की

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की एक झलक पाने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं, और अगर उनका थ्रोबैक वीडियो नजर आ जाए तो यह किसी ट्रीट से कम नहीं. जी हां, सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के स्कूल के दिनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के साथ रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वाकई बड़ा मजेदार है, दोनों दोस्त अपने अपने किरदार में डूबे हुए हैं, और एक दूसरे को साथ रोल प्ले कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस की डिमांड पर सामने आया वीडियो

दरअसल शिरीन मिर्जा ने फैंस की डिमांड पर विक्की कौशल के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, वीडियो दोनों के स्कूल के दिनों का है यानी कि लगभग 12 साल पुराना. वीडियो में विक्की के शुरुआती एक्टिंग के दिन नजर आ रहे हैं, और अब 12 साल बाद कड़ी मेहनत कर विक्की किस मुकाम पर पहुंच चुके यह तो आपको पता ही है.

जब Aryan Khan के जन्म पर Shahrukh Khan ने कहा था- 'मेरा नया दोस्त पैदा हुआ है'

विक्की कौशल की मुस्कान के दीवाने हैं फैंस

अपनी पुरानी और थ्रोबौक तस्वीरें देखकर कोई भावुक क्यों न हो, पुराना वीडियो देखते ही विक्की ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा गुड ओल्ड एक्टिंग स्कूल डेज. अब 12 साल बाद विक्की कौशल में काफी बदलाव आ गए हैं,  हां लेकिन एक बात है, विक्की कौशल की मुस्कान जैसी 12 साल पहले थी, अब भी वैसी ही दिल लुभाने मुस्कान बरकरार है.

Advertisement

Film Wrap: Pandit Birju Maharaj का निधन, ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में काजोल की बेटी Nysa Devgn

फिलहाल इंदौर में कर रहे हैं शूटिंग

विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. फिलहाल विक्की सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि विक्की के साथ सारा पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं.  फिल्म का पूरा क्रू इस प्रोजेक्ट के लिए इंदौर, मध्य प्रदेश में है. वहां से भी विक्की के फैंस उनकी कई वीडियो शेयर करते ही रहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement