Advertisement

Video: कटरीना-विक्की के घर के बाहर दिन-रात पैपराजी का पहरा! एक्टर को हुई चिंता, भेजा खाना

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विक्की के घर बाहर खड़े सभी पैपराजी के लिये फूड बॉक्स भेजे गये हैं. विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने और विक्की ने जिस तरह इंतजार कर रहे पैपराजी के लिये खाना भेजा. वो सच में उनकी नेकी और दरियादिली का सबूत है.

विक्की कौशल-शाम कौशल विक्की कौशल-शाम कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • विक्की कौशल-शाम कौशल ने जीता दिल
  • पैपराजी के लिये भेजा खाना
  • वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों हर जगह विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के चर्चे हैं. फोटोग्राफर्स हो या फैंस हर कोई कपल को शादी के जोड़े में देखने के लिये एक्साइटेड है. शादी को लेकर हर किसी का जोश इतना हाई है कि विक्की-कटरीना लाख छिपने की कोशिश करें, लेकिन फोटोग्राफर्स के कैमरे में आ ही जाते हैं. कल भी कटरीना कैफ और उनकी फैमिली को विक्की कौशल के रेसिडेंस के बाहर कैप्चर किया गया. राजस्थान रवाना होने से पहले विक्की कौशल ने अपने एक छोटे से एक्शन से लोगों का दिल जीत लिया. 

Advertisement

विक्की कौशल ने पैपराजी के लिये भेजा खाना
अब तक हमने विक्की कौशल को पर्दे पर बेहतरीन एक्टिंग करते देखा है. वो रील लाइफ में तो हमारा दिल जीत ही चुके हैं. अब रियल में भी लोगों पर अपना जादू चला रहे हैं. अब बताते हैं कि आखिर मामला है क्या. बात ये है कि विक्की और कटरीना की झलक पाने को पैपराजी घंटों से उनके घर के बाहर खड़े हुए थे. पैपराजी की मेहनत देख विक्की कौशल का दिल पिघल गया. इसके बाद उन्होंने और उनके पिता ने सभी पैपराजी के लिये खाना भेजा. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: शादी के लिए फैमिली संग राजस्थान रवाना हो रहीं कटरीना कैफ? देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विक्की के घर बाहर खड़े सभी पैपराजी के लिये फूड बॉक्स भेजे गये हैं. विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने और विक्की ने जिस तरह इंतजार कर रहे पैपराजी के लिये खाना भेजा. वो सच में उनकी नेकी और दरियादिली का सबूत है. छोटी सी चीज से पता चलता है कि वो अपने चाहने वालों का कितना ख्याल रखते हैं. 

Advertisement

Tadap Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चला अहान शेट्टी-तारा सुतारिया का जादू, फिल्म ने तीसरे दिन कमाए 13 करोड़

राजस्थान से होगी शादी 
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान से होने वाली है. 7 दिसबंर से शादी के फंक्शन भी शुरु हो जायेंगे. विक्की और कटरीना की शादी 2021 की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही हैं. दोनों ही स्टार्स ने अपनी वेडिंग को काफी प्राइवेट बनाये रखा है. इतनी खबरें आने के बाद भी दोनों ने अब तक शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. 

खैर, चंद घंटे और फिर कटरीना-विक्की दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिख ही जायेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement