Advertisement

'छावा' स्टार विक्की बने बॉक्स ऑफिस के सबसे यंग बाहुबली, नए क्लाइमेक्स के साथ 'क्रेजी' कर रही कमाल

'छावा' के साथ ही थिएटर्स में चल रही सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' भी अपनी जगह थिएटर्स में जमी हुई है. शुक्रवार से 'क्रेजी' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और मेकर्स ने थिएटर्स में चल रही फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया. नया क्लाइमेक्स 'क्रेजी' के लिए कमाल करता नजर आ रहा है.

'छावा' ने 'पठान' और 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे 'छावा' ने 'पठान' और 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को थिएटर्स में रिलीज हुए एक महीने का समय पूरा होने वाला है. मगर अभी भी जनता में इस फिल्म का क्रेज ठंडा नहीं पड़ा है. इस शुक्रवार से 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर चौथा हफ्ता शुरू हुआ और फिल्म ने एक बार फिर से शानदार कमाई की है. हालांकि, संडे को भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का असर 'छावा' की कमाई पर जरूर पड़ा. लेकिन मैच से पहले ही विक्की ने एक कमाल का रिकॉर्ड जरूर बना लिया.

Advertisement

दूसरी तरफ 'छावा' के साथ ही थिएटर्स में चल रही सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' भी अपनी जगह थिएटर्स में जमी हुई है. शुक्रवार से 'क्रेजी' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और मेकर्स ने थिएटर्स में चल रही फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया. नया क्लाइमेक्स 'क्रेजी' के लिए कमाल करता नजर आ रहा है. 

'छावा' में विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'छावा' पहुंची 500 करोड़ पार 
बीते गुरुवार को 'छावा' (हिंदी) ने थिएटर्स में तीन हफ्ते पूरे कर लिए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 496.40 करोड़ रुपये कलेक्शन हो चुका था. शुक्रवार को विक्की की फिल्म ने 6.30 करोड़ रुपये कमाए और 22 दिन में फाइनली 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. शनिवार को ये कमाई डबल से भी ज्यादा होकर 13.70 करोड़ पहुंच गई. संडे को भारत-न्यूजीलैंड मैच का असर 'छावा' की कमाई पर पड़ा. शनिवार के बेहतरीन जंप के बाद फिल्म का कलेक्शन संडे को थोड़ा गिरा और 8.43 करोड़ तक ही रहा. 

Advertisement

चौथे वीकेंड में 28.43 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ अब 'छावा' की कुल कमाई 524 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. इस वीकेंड की कमाई के साथ 'छावा' ने 'एनिमल' और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. अब ये छठी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 'छावा' अब ओवरऑल पांचवीं सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी है.

विक्की ने बनाया रिकॉर्ड
बॉलीवुड के 500 करोड़ क्लब में अब 6 फिल्में शामिल हो चुकी हैं. मगर 2015 के बाद डेब्यू करने वाले अकेले स्टार हैं जिन्होंने 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म दी है. 500 करोड़ क्लब में सबसे पुराने स्टार सनी देओल हैं. 'गदर 2' स्टार सनी ने 80s में बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके बाद 90s में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान आते हैं जिनकी दो फिल्में- जवान और पठान, 500 करोड़ क्लब में हैं. 

'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर ने 2007 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और 2023 में वो 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बने. अबतक 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले सबसे लेटेस्ट स्टार 2010 में आए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर थे, जिनकी 627 करोड़ कमाने वाली 'स्त्री 2', सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है. अब 2015 में 'मसान' से डेब्यू करने वाले विक्की कौशल 500 करोड़ क्लब के सबसे यंग स्टार बन गए हैं. बॉलीवुड करियर ही नहीं, उम्र के मामले में भी 36 साल के विक्की इस क्लब के स्टार्स में सबसे यंग हैं.

Advertisement

'क्रेजी' का भी चल रहा क्रेज 
'छावा' के तूफान के सामने लिमिटेड रिलीज पाने वाली सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' भी थिएटर्स में डटी हुई है. पहले हफ्ते में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. फिल्म को रिव्यू काफी पॉजिटिव मिले थे और वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा था. लेकिन 'क्रेजी' के क्लाइमेक्स से जनता को शिकायत थी कि ये बाकी की फिल्म जितना दमदार नहीं है. 

'क्रेजी' के एक सीन में सोहम शाह (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'क्रेजी' के मेकर्स ने इस समस्या का समाधान यूं निकाला कि शुक्रवार से शुरू हो रहे नए हफ्ते में फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया. नए क्लाइमेक्स के साथ फिल्म देख कर लौट रहे दर्शक 'क्रेजी' की पहले से भी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं और इसका फायदा फिल्म के वीकेंड कलेक्शन को मिलता नजर आया. 

शुक्रवार को 94 लाख कमाने वाली 'क्रेजी' को शनिवार के दिन अच्छा जंप मिला और इसने 1.57 करोड़ रुपये कमाए. संडे को बड़े क्रिकेट मैच के बावजूद फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा नहीं गिरी. संडे के 1.33 करोड़ के साथ 'क्रेजी' ने दूसरे वीकेंड में 3.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. पहले वीकेंड में कमाए 4.25 करोड़ एक मुकाबले, दूसरे वीकेंड का कलेक्शन बहुत कम गिरा है और लगभग उसी लेवल पर बना हुआ है. 

Advertisement

अब 'क्रेजी' का टोटल कलेक्शन 11 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. सोहम शाह की नई फिल्म का कलेक्शन बहुत तेजी से उस आंकड़े के करीब पहुंच रहा है, जो कमाई उनकी फिल्म 'तुम्बाड़' (13 करोड़ ) ने 2018 में की थी. पूरा चांस है कि दो हफ्ते पूरे करते हुए 'क्रेजी', 'तुम्बाड़' के पहले बॉक्स ऑफिस रन से ज्यादा कलेक्शन कर लेगी. जबकि चौथा हफ्ता पूरा करते हुए 'छावा' 600 करोड़ के और करीब पहुंच जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement