Advertisement

आखिर क्यों इंजीनियर से हीरो बने थे विक्की कौशल, जानें कैसे बदली जिंदगी

विक्की ने बताया था कि एक वक्त पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए जब उन्हें लगा कि वह 9-5 जॉब उनके लिए नहीं बने हैं तो उन्होंने अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम शुरू कर दिया था. कई मशहूर फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम करने के बाद फिल्म मसान के साथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की जिंदगी की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. विक्की कौशल, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टंट कोरियोग्राफर्स में से एक माने जाने वाले श्याम कौशल के बेटे हैं. विक्की फिल्म इंडस्ट्री से बचपन से जुड़े हुए थे. हालांकि तब भी उन्हें इंडस्ट्री में आने और जगह बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इंडिया टुडे संग एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताया था कि कैसे उनका जीवन बदला था. 

Advertisement

अस्सिटेंट डायरेक्टर बनकर शुरू किया इंडस्ट्री में काम

विक्की ने बताया था कि एक वक्त पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए जब उन्हें लगा कि वह 9-5 जॉब उनके लिए नहीं बने हैं तो उन्होंने अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम शुरू कर दिया था. कई मशहूर फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम करने के बाद फिल्म मसान के साथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

इस बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा था, "यह किसी सपने की तरह है. कभी-कभी मुझे लगता है कि ईश्वर मुझ पर बहुत मेहरबान रहा है. जब मैं इस सब में आया तो जानता था कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मेरे आने का इंतजार नहीं कर रहे होंगे कि आ बेटा तुझे लॉन्च करते हैं. मेरा सफर 2009 में शुरू हुआ जब मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. मैं उसके बाद एक्टिंग में कूद पड़ा. मुंबई में मैंने एक एक्टिंग कोर्स किया. इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर में मैं एक असिस्टेंट डायरेक्टर बन गया. मैं थिएटर भी कर रहा था."

Advertisement

मां की इस सलाह ने बदला जीवन

"इसके बाद मैंने ऑडि‍शन देने शुरू कर दिए. एड फिल्म, फिल्म, शॉर्ट फिल्म हर तरह के काम के लिए. इसी बीच मुझे ये महसूस हुआ कि यार ये अभी बहुत दूर है. मुझे याद है कि एक दिन मैं लंच कर रहा था और मेरी मां मेरे साथ बैठी हुई थीं. ये एक बुरा दिन था, मैं निराश था. मैंने मां से कहा कि मुझे नहीं समझ आ रहा है कि ये सब किस तरह होगा. तब मेरी मां ने कहा कि ये होगा या नहीं होगा ये तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं है. तुम्हें बस ये यकीन जिंदा रखना है कि ये हो जाएगा."

राधे से सलमान खान-रणदीप हुड्डा का एक्शन सीन वायरल, इंटरनेट ने ली चुटकी

विक्की कौशल ने कहा कि उस दिन से उन्होंने ये मानकर चलना शुरू कर दिया कि वह रोज एक चीज पर काम करेंगे. इस सफर के दौरान मैं हर रोज किसी दिग्गज शख्सियत से मिलता था और ये सफर मेरे लिए खूबसूरत होता चला गया. ईश्वर मुझ पर मेहरबान रहा है.

इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की

बता दें कि विक्की कौशल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मसान से किया था. हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म संजू में संजय दत्त के दोस्त कमली का किरदार निभाकर मिली. इसके बाद विक्की को फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया, जो सुपरहिट साबित हुई थी. अपने करियर में विक्की कौशल कई फिल्मों के जरिये अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं. जल्द ही उन्हें फिल्म अश्वथामा और सैम बहादुर में देखा जाने वाला है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement