
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल तो चंद सालों में ही फिल्मों में छा गए हैं और अब उनके भाई सनी कौशल भी उनके ही नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. वर्क फ्रंट पर विक्की के भाई सनी फिल्म सिद्दत में नजर आएंगे. हाल ही में एक्टर ने अपना बर्थडे मनाया. इस मौके पर उन्हें बड़े भाई विक्की कौशल ने भी विश किया. सोशल मीडिया के जरिए विक्की कौशल ने अपने छोटे भाई सनी की एक तस्वीर शेयर की है और उन्हें बर्थडे पर विश किया है.
विक्की ने बर्थडे पर सनी को किया विश
विक्की कौशल अपने छोटे भाई सनी संग खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वे अपने भाई संग कई इवेंट्स में भी साथ नजर आए हैं. विक्की ने सनी के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक फोटो शेयर की जिसमें वे अपनी बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुस्कुरा रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में हेलमेट पकड़ रखा है. विक्की ने सनी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई.
सनी कौशल ने 2020 में किया डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल अपनी अगली फिल्म सिद्दत में नजर आने वाले हैं. इस मूवी में वे एक्ट्रेस राधिका मदान के अपोजिट नजर आएंगे. साल 2020 में सनी कौशल ने फिल्म भंगरा पा ले से अपने करियर की शुरुआत की थी. सनी की ये मूवी जल्द ही रिलीज की जाएगी. ये मूवी 1 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि सनी कौशल की ये मूवी थियेटर्स के खुलने के बाद भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. उनकी ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
करीना कपूर की पार्टी में पहुंचे उदित नारायण? इस डिजाइनर को देख लोगों को हुआ धोखा
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की कौशल
वहीं विक्की कौशल की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ सालों में डायरेक्टर्स का भरोसा जीता है. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम सिंह की रिलीज डेट की घोषणा की. मूवी का एक टीजर रिलीज किया गया इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया कि ये मूवी 16 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वे द ग्रेट इंडियन फैमिली और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे.