Advertisement

अक्षय खन्ना का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह गए थे विक्की कौशल, बोले- छावा सबसे मुश्किल फिल्म

विक्की ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर संभाजी महाराज के लुक को लेकर इतने सख्त थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से ही मना कर दिया था. उनका कहना था जब तक विक्की का अपीयरेंस एक रियल वॉरियर जैसा नहीं होगा, तब तक वो इसे शुरू नहीं करेंगे.  

विक्की कौशल, अक्षय खन्ना विक्की कौशल, अक्षय खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' को लेकर खूब चर्चा में हैं. वो जोरशोर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं. साथ ही फिल्म की प्रेपरेशन को लेकर धमाकेदार खुलासे भी कर रहे हैं. 

फिल्म से विक्की का लुक और उनका ट्रांसफॉर्मेशन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. विक्की ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर संभाजी महाराज के लुक को लेकर इतने सख्त थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से ही मना कर दिया था. उनका कहना था जब तक विक्की का अपीयरेंस एक रियल वॉरियर जैसा नहीं होगा, तब तक वो इसे शुरू नहीं करेंगे.  

Advertisement

डायरेक्टर का फिल्म शुरू करने से इनकार

रेडियो नशा से बातचीत में विक्की ने कहा कि छावा उनके करियर की सबसे मुश्किल फिल्मों में शुमार है. इसमें निभाया किरदार सबसे टफ रहा है, क्योंकि एकदम से 25 किलो मास गेन कर लेना आसान नहीं है. वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मुझे ये मास गेन करने में 7 महीने लगे. लक्ष्मण सर ने साफ कहा था कि जब तक तुम वो लुक नहीं पा लेते, घुड़सवारी नहीं सीख लेते, तलवारबाजी की पूरी ट्रेनिंग नहीं ले लेते और एक्टिंग फाइटिंग नहीं सीख लेते, मैं फिल्म शुरू नहीं करूंगा. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं अपने व्यूअर्स को धोखा देने से इनकार करता हूं. मैं वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगा.'

2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ किया काम

विक्की ने आगे बताया कि मुझे अपने बाल बढ़ाने थे, दाढ़ी बढ़ानी थी और शरीर बनाना था. और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसमें समय लग गया. अगर आप सेट पर 2000 लोगों को देखें, तो वास्तव में सेट पर 2000 लोग थे. हमारे पास 2000 जूनियर आर्टिस्ट और देश के 500 बेहतरीन स्टंटमैन थे. इसे बहुत ही ग्राउंड लेवल पर और गंभीर तरीके से शूट किया गया है.

Advertisement

अक्षय खन्ना के ट्रांसफॉर्मेशन को देख डरे

'छावा' में अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए अक्षय के खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए, विक्की ने कहा, "मुझे उनके लुक की फोटोज दिखाई गईं और मैं पूरी तरह से हैरान था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. जब मैंने एक्चुअल में उन्हें सेट पर इस लुक में देखा, तो उनका व्यवहार और सब कुछ विश्वास करने लायक नहीं था. मैं हैरान था. उन्होंने किरदार को जिंदा कर दिया है. उनकी क्रूरता इतनी अच्छी तरह से जाहिर होगी कि लोग दंग रह जाएंगे.

छावा में विक्की-अक्षय के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं. वो महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement