Advertisement

मस्ती में झूमते दिखे Vicky Kaushal, फैंस ने लिए मजे, बोले 'भाभी वीडियो बना रही हैं क्या'

व‍िक्की धनुष के राउडी बेबी गाने पर बेहद खुशी से डांस कर रहे हैं. अब ऐसा डांस कोई ब‍िना बात के क्यों करे, जरूर इसके पीछे कोई बड़ी खुशी होगी. यूजर्स ने इस बहाने को व‍िक्की पर कमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया और एक्टर के खूब मजे लिए हैं. एक यूजर ने लिखा 'जब कटरीना मिल जाती है तो ऐसा नाच न‍िकलता है...'

व‍िक्की कौशल व‍िक्की कौशल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • व‍िक्की कौशल ने शेयर किया डांस वीड‍ियो
  • यूजर्स ने एक्टर की खींची टांग

व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी न्यूली मैर‍िड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वे सोशल मीड‍िया पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के यादगार पलों को साझा करते रहते हैं. इस बीच व‍िक्की ने अपना एक सोलो डांस वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में फैंस को व‍िक्की का ये डांस, कटरीना से उनकी शादी की खुशी लग रही है. यूजर्स ने इसपर कमेंट्स कर व‍िक्की की टांग ख‍िंचाई की है. 

Advertisement

देखा जा सकता है व‍िक्की धनुष के राउडी बेबी गाने पर बेहद खुशी से डांस कर रहे हैं. अब ऐसा डांस कोई ब‍िना बात के क्यों करे, जरूर इसके पीछे कोई बड़ी खुशी होगी. यूजर्स ने इस बहाने को व‍िक्की पर कमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया और एक्टर के खूब मजे लिए हैं. एक यूजर ने लिखा 'जब कटरीना मिल जाती है तो ऐसा नाच न‍िकलता है...' दूसरे ने लिखा 'भाभी वीड‍ियो बना रही है क्या.' एक और यूजर लिखते हैं 'कटरीना से शादी करने की खुशी में.' इस तरह के और भी कमेंट्स व‍िक्की के इस वीड‍ियो पोस्ट पर मौजूद है. 

देखिये अंदर से कैसा दिखता है सुपरस्टार Hrithik Roshan का आलीशान घर, PHOTOS

शादी के बाद व‍िक्की ने पत्नी कटरीना के साथ कम ही तस्वीरें साझा की हैं. लेक‍िन जितनी बार दोनों की तस्वीर सामने आई है वो हर बार वायरल हुई है. दोनों सेलेब्स अपनी शादी की और शादी के बाद खास ओकेजंस की यादों को इंस्टा गैलरी पर सही मौके पर शेयर करते हैं. हाल ही में व‍िक्की ने वेड‍िंग से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे पत्नी संग डांस करते नजर आए. यह तस्वीर देखते ही देखते 30 लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर चुकी है. 

Advertisement

सलमान से अक्षय कुमार तक, साउथ की हिट फिल्मों के रीमेक में नजर आएंगे ये स्टार्स

सारा के साथ कर रहे फिल्म की शूट‍िंग 

व‍िक्की कौशल के वर्कफ्रंट पर एक नजर डालें, तो एक्टर पिछले दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग करते दिखाई दिए थे. वे सारा अली खान के साथ फिल्म की शूट‍िंग कर रहे हैं. इस फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है पर रिपोर्ट्स की मानें तो यह लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छिपी पार्ट 2 है. इसके अलावा व‍िक्की के पास सैम मानेकशॉ, गोव‍िंदा मेरा नाम फिल्में पाइपलाइन में है.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement