Advertisement

कटरीना के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में विक्की कौशल की Ex हरलीन सेठी का बेली डांस, VIDEO

हरलीन सेठी ने बेली डांस का यह वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टर्टल नेक क्रॉप टॉप, ब्लैक लेग‍िंग्स और कमर पर स्कार्फ लगाए उन्होंने कमाल का बेली डांस किया है. उन्होंने 4 घंटे का रिहर्सल के बाद बेली डांस में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.

हरलीन सेठी-कटरीना कैफ हरलीन सेठी-कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • हरलीन का कटरीना के गाने पर डांस
  • विक्की कौशल संग था हरलीन का अफेयर
  • विक्की-कटरीना की शादी की खबर

कटरीना कैफ की हाल‍िया रिलीज फिल्म सूर्यवंशी में एक्ट्रेस पर फिल्माया ट‍िप ट‍िप बरसा पानी गाने के नए वर्जन को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने की ओर‍िजिनल एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी कटरीना की तारीफ की थी. अब इस आइकॉन‍िक गाने पर विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने जोरदार बेली डांस कर के दिखाया है. 

हरलीन सेठी ने बेली डांस का यह वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टर्टल नेक क्रॉप टॉप, ब्लैक लेग‍िंग्स और कमर पर स्कार्फ लगाए उन्होंने कमाल का बेली डांस किया है. उन्होंने 4 घंटे का रिहर्सल के बाद बेली डांस में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. 

Advertisement

Atrangi Re motion poster out: प्यार के पागलपन को दिखाने आ रहे हैं अक्षय कुमार-सारा अली खान, कल रिलीज होगा ट्रेलर 

4 घंटे के रिहर्सल में इतना शानदार डांस 

वे लिखती हैं- 'वो हर चीज जो मुझे चुनौती देती है, उससे मुझे अपने जिंदा होने का एहसास होता है!!! 4 घंटे का रिहर्सल, एकदम नया डांस फॉर्म (बेली डांस बहुत टफ और टेक्न‍िकल है), नई टीचर जिन्होंने मुझे यह सिखाने का बीड़ा उठाया और एक दिन में यह सीखा दिया और नतीजा ट‍िप ट‍िप बरसा पानी' हरलीन ने फायर इमोजी के साथ अपने डांस और डांस टीचर की सीख की तारीफ की है. हरलीन के फैंस ने भी उनके इस बेली डांस की खूब तारीफ की है. किसी ने 'किलर' तो किसी ने 'बेहतरीन' कहकर उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया है. 

'मेरे साथ कोई फिल्म की अनाउंसमेंट करो' कार्तिक आर्यन ने फराह खान से मांगा बर्थडे गिफ्ट

Advertisement

विक्की कौशल संग था हरलीन का अफेयर 

दिलचस्प बात ये है कि हरलीन, विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. वहीं विक्की और कटरीना के शादी की खबरों से एंटरटेनमेंट जगत पटा पड़ा है. ऐसे में हरलीन का कटरीना के गाने पर डांस करना, लोगों को और भी मजेदार लग रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement