Advertisement

Into The Wild With Bear Grylls: अजय देवगन के अलावा शो में दिखेंगे विक्की कौशल, पूरी हुई शूटिंग

बेयर ग्रिल्स ने इंस्टा स्टोरी में विक्की और अजय के साथ शूट‍िंग खत्म करने की जानकारी दी है. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर कहा- 'इंटू द वाइल्ड के अन्य दो एप‍िसोड्स विक्की और अजय के साथ पूरा हुआ. ये सुरक्ष‍ित था, इंड‍ियन एक्शन पूरा हुआ...अब घर को रवाना...'

विक्की कौशल-बेयर ग्र‍िल्स विक्की कौशल-बेयर ग्र‍िल्स
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • रोमांचक सफर पर निकले विक्की कौशल
  • अजय देवगन भी शो का हिस्सा
  • पूरी हुई शो की शूट‍िंंग

दुनिया के मोस्ट पॉपुलर सर्वाइवल शो Into The Wild With Bear Grylls में जल्द ही बॉलीवुड के दो एक्शन हीरोज अपनी जांबाजी का पर‍िचय देने वाले हैं. अब तक शो में अजय देवगन के होने की पुष्ट‍ि की गई थी और अब शो में शामिल दूसरे एक्टर का नाम भी सामने आ चुका है. ये एक्टर दूसरा कोई नहीं बल्क‍ि विक्की कौशल हैं. पर्दे पर कई बार अपने एक्शन और बहादुरी की दाद मनवा चुके विक्की, अब रियल लाइफ में इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 

Advertisement

डिस्कवरी चैनल ने विक्की कौशल की फोटो साझा कर इस खबर को कंफर्म किया है. लिखते हैं- 'बॉलीवुड का फेवरेट एक्शन मैन विक्की कौशल अनजान लहरों में पैर रखने को तैयार है.' वहीं खुद बेयर ग्रिल्स ने इंस्टा स्टोरी में विक्की और अजय के साथ शूट‍िंग खत्म करने की जानकारी दी है. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर कहा- 'इंटू द वाइल्ड के अन्य दो एप‍िसोड्स विक्की और अजय के साथ पूरे हुए. ये सुरक्ष‍ित था, इंड‍ियन एक्शन पूरा हुआ...अब घर को रवाना...'

परिणीति चोपड़ा ने निक जोनस को बर्थडे पर किया विश, शेयर की फैमिली फोटोज

मालदीव में हुई शूट‍िंग 

चर्चा थी कि इस शो की शूट‍िंग मालदीव में हो रही है. पिछले दिनों अजय की एक फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल थी जिसमें बताया जा रहा था कि वे मालदीव में इस शो की शूट‍िंग करने वाले हैं. वहीं अजय के इंस्टाग्राम पोस्ट्स से भी ये बात साफ है कि वे मालदीव में Into The Wild की शूट‍िंग कर रहे थे. 

Advertisement

Into The Wild with Bear Grylls: अक्षय-रजनीकांत के बाद अब अजय देवगन होंगे रोमांचक सफर का हिस्सा

विक्की-अजय से पहले ये आए शो में नजर 

शो में विक्की और अजय से पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत नजर आ चुके हैं. दोनों ने बेयर ग्र‍िल्स के साथ बेहद दिलचस्प सफर तय किया था. अक्षय और रजनीकांत के अलावा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं. पीएम मोदी Man vs Wild के स्पेशल एप‍िसोड में दिखे थे.  उन्होंने बेयर के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में खतरों का सामना किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement