Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif का नया घर है आलीशान, देखें Sea-Facing अपार्टमेंट का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की और कटरीना का यह नया घर बेहद खूबसूरत है. साथ ही यह सी-फेसिंग भी है. इसका मतलब है कि विक्की और कटरीना रोज सुबह उठकर समंदर को देखा करेंगे. घर के सामने आए वीडियो में शीशे की दीवार को देखा जा सकता है. फिलहाल इस घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. 

विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • विक्की-कटरीना का नया आशियाना
  • खूबसूरत है सी-फेसिंग अपार्टमेंट
  • सामने आया घर का वीडियो

विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने वाले हैं. कपल जल्द ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का पड़ोसी बन जाएगा. विक्की और कटरीना ने अनुष्का की बिल्डिंग में अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इस बात की पुष्टि खुद अनुष्का शर्मा ने दोनों को शादी की बधाई देते हुए की थी. अब इस अपार्टमेंट की तस्वीर सामने आ गई है. 

Advertisement

सामने आया अपार्टमेंट का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की और कटरीना का यह नया घर बेहद खूबसूरत है. साथ ही यह सी-फेसिंग भी है. इसका मतलब है कि विक्की और कटरीना रोज सुबह उठकर समंदर को देखा करेंगे. घर के सामने आए वीडियो में शीशे की दीवार को देखा जा सकता है. फिलहाल इस घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. 

Vicky Kaushal Katrina Kaif Haldi Ceremony: कटरीना ने विक्की को जमकर लगाई हल्दी, खुशियों से भरी हैं सेरेमनी की फोटोज

अनुष्का ने की थी पुष्टि

अनुष्का शर्मा ने कटरीना के अपना पड़ोसी होने की पुष्टि की थी. कटरीना और विक्की को शादी की बधाई देते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा था, ''तुम दोनों खूबसूरत लोगों को बधाइयां. तुम लोग जिंदगी भर साथ रहो, एक दूसरे से प्यार करो और एक दूसरे को समझो. मैं खुश हूं कि तुम्हारी शादी आखिरकार हो गई है. अब तुम अपने घर में शिफ्ट हो पाओगे और हमें कंस्ट्रक्शन की आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगी.''

Advertisement

शादी से पहले विक्की कौशल अपने परिवार के साथ मुंबई के अंधेरी एरिया में रह रहे थे. वहीं कटरीना अपनी बहन के साथ किराए के घर में रहती थीं. शादी की बात करें तो विक्की और कटरीना की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई है. इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement