Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif reception: जनवरी में होगा विक्की-कटरीना का रिसेप्शन? कोरोना ने फंसाया पेंच

कपल के सामने दिक्कत ये भी है कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते कई सारे सेलेब्स ट्रैवल कर रहे हैं. वे रिसेप्शन के लिए मुंबई में मौजूद नहीं होंगे. कटरीना विक्की को अपने मेहमानों की उपस्थिति पर भी नजर रखनी पड़ेगी. ये देखना पड़ेगा कि कौन मुंबई में है और कौन ट्रैलव कर रहा. 

कटरीना कैफ-विक्की कौशल कटरीना कैफ-विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • कब होगा कटरीना-विक्की का रिसेप्शन?
  • अगले साल जनवरी में खिसक सकती है पार्टी
  • रिसेप्शन में होंगे वीआईपी मेहमान

राजस्थान में प्राइवेट वेडिंग के बाद फैंस की नजरें विक्की कौशल-कटरीना कैफ के रिसेप्शन पर है. इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े नाम शिरकत करेंगे. खबरें थीं कि विक्की और कटरीना दिसंबर में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी करेंगे. लेकिन अब नया अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक विक्की और कटरीना अगले साल जनवरी तक के लिए रिसेप्शन पार्टी को खिसका सकते हैं.

विक्की-कटरीना में रिसेप्शन डेट को लेकर बातचीत

Advertisement

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले बताया है कि विक्की और कटरीना रिसेप्शन डेट्स को लेकर ऑप्शन देख रहे हैं. प्लान A आने वाले हफ्ते में रिसेप्शन करने का है. वहीं प्लान B रिसेप्शन डेट जनवरी के शुरुआती हफ्ते में पुश करने का है. क्योंकि इस वक्त मुंबई में कोरोना केसेस बढ़ रहे हैं.

Miss Universe Harnaaz Sandhu क्यों स्टेज पर करने लगीं बिल्ली की तरह meow, ट्रोल हुए होस्ट Steve Harvey
 

कपल के सामने दिक्कत ये भी है कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते कई सारे सेलेब्स ट्रैवल कर रहे हैं. वे रिसेप्शन के लिए मुंबई में मौजूद नहीं होंगे. कटरीना विक्की को अपने मेहमानों की उपस्थिति पर भी नजर रखनी पड़ेगी. ये देखना पड़ेगा कि कौन मुंबई में है और कौन ट्रैलव कर रहा. 

Advertisement

क्या जनवरी में खिसकेगा रिसेप्शन?

इंसाइडर ने खुलासा किया कि BMC गाइडलाइंस जारी करने को लेकर काफी सख्त है. जो भी बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख पब्लिक में जा रहे हैं, टेस्ट करने के बच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. विक्की-कटरीना की रिसेप्शन गेस्ट लिस्ट काफी बड़ी है.

Miss World 2021 इवेंट हुआ पोस्टपोन, मनसा वाराणसी समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव
 

जिसमें वीआईपी मेहमान भी शामिल हैं. कपल रिसेप्शन पार्टी को लेकर काफी सावधानी बरतना चाहता है. वो नहीं चाहते किसी भी तरह का रिस्क लेना. विक्की और कटरीना ने राजस्थान में शादी कर मुंबई आने के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया है. वे सभी कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement