Advertisement

'एक था टाइगर' के डायरेक्टर के घर हुआ Vicky Kaushal-Katrina Kaif का रोका? जानें डिटेल्स

कटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' में काम किया हुआ. कटरीना, कबीर को अपना राखी भाई भी मानती हैं. ये सेरेमनी बहुत इंटिमेंट थी और बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ विक्की और कटरीना का परिवार ही शामिल हुआ था.

विक्की कौशल, कबीर खान, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कबीर खान, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • कटरीना-विक्की का हुआ रोका
  • डायरेक्टर कबीर खान के घर रोका

विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों दिसंबर में आलीशान करने के लिए तैयार हैं.अब बताया जा रहा है कि दोनों ने एक छोटी रोका सेरेमनी की है. इंडिया टुडे के सूत्र के मुताबिक, ये रोका सेरेमनी फिल्म 'एक था टाइगर' के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई है. 

Advertisement

कबीर खान के घर हुआ विक्की-कटरीना का रोका?

कटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' में काम किया हुआ. कटरीना, कबीर को अपना राखी भाई भी मानती हैं. ये सेरेमनी बहुत इंटिमेंट थी और बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ विक्की और कटरीना का परिवार ही शामिल हुआ था. कटरीना की मां Suzanne Turquoette और छोटी बहन इसाबेल और विक्की के माता-पिता श्याम कौशल और वीणा कौशल संग उनके छोटे भाई सनी कौशल रोका सेरेमनी का हिस्सा बने थे. 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने नहीं दिया इंडस्ट्री में किसी को शादी का इन्विटेशन, सामने आई वजह

सूत्र ने बताया कैसी थी सेरेमनी

विक्की और कटरीना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह एक सुन्दर रोका सेरेमनी थी. कटरीना ने खूबसूरत लहंगा पहना था. लाइट और डेकोरेशन कमाल था. दिवाली के दिन का मुहूर्त बहुत शुभ था इसलिए दोनों के परिवारों ने ये सेरेमनी करने का फैसला किया. कबीर और उनकी पत्नी मिनी माथुर, कटरीना के परिवार जैसे हैं. उन्होंने बहुत अच्छे से रोका सेरेमनी को होस्ट किया था.'

Advertisement

जब विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को किया था सलमान खान के सामने प्रपोज, थ्रोबैक वीडियो वायरल

खबर है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी करने वाले है. दोनों अपने हनीमून को स्किप करेंगे, क्योंकि दोनों के पास बहुत काम है. शादी के बाद कटरीना अपनी फिल्म 'टाइगर 3' पर काम करेंगी. विक्की कौशल भी अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' के काम में जुट जाएंगे. बताया यह भी जा रहा है कि कटरीना और विक्की ने अपनी शादी में अभी तक किसी भी दोस्त को नहीं बुलाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement