
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 2021 का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज था. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तो थी पर लास्ट मोमेंट तक किसी को यकीन नहीं था कि वे सच में एक-दूसरे के होने वाले हैं. उन्होंने सवाई माधोपुर में बेहद टाइट सिक्योरिटी के बीच शादी रचाई और फिर उनके रिश्ते की हकीकत सबके सामने आखिर आ ही गई. दिलचस्प बात ये है कि कटरीना और विक्की समय-समय पर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का हिंट देते रहे.
साल 2018 में जब करण जौहर के शो में करण ने कटरीना से सवाल किया कि उनकी पेयरिंग किसके साथ अच्छी लगेगी, इस सवाल पर कटरीना ने बिना सोचे सीधे जवाब दिया 'विक्की कौशल, हम दोनों शायद साथ में अच्छे लगेंगे.' बाद में जब विक्की और आयुष्मान करण के शो में पहुंचे तो करण ने उन्हें कटरीना के जवाब से इत्तेफाक कराया. विक्की के तां वहीं होश उड़ गए. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था और वे काउच पर गिर पड़े.
Anupamaa सीरियल से जुड़ी वो दिलचस्प बातें, जो आपको कोई नहीं बतायेगा
होली बैश में विक्की भी थे साथ
मार्च 2020 में विक्की और कटरीना ने ईशा अंबानी-आनंद पिरामल की होली बैश अटेंड की थी. इस होली बैश में प्रियंका वोपड़ा, निक जोनस भी शामिल हुए थे. तस्वीरों को गौर से देखें तो प्रियंका, निक और कटरीना तो साथ में दिखाई दे ही रहे हैं, पर उनके पीछे विक्की भी पीछे मुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
Kareena Kapoor के एनर्जेटिक डांस पर फिदा हुए फैन, बताया सबसे फिट एक्ट्रेस, Video
अलीबाग में एक साथ मनाया नया साल
आगे और भी हिंट्स हैं. पिछले साल कटरीना और विक्की ने अपने सिबलिंग्स के साथ अलीबाग में नया साल मनाया था. कटरीना ने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें कटरीना के पीछे शीशे पर विक्की की परछाई नजर आ रही थी. एक और फोटो कटरीना ने शेयर की थी जिसमें वे येलो शर्ट पहने एक शख्स को गले लगाए नजर आ रही थीं. बाद में जब फैंस ने गौर किया तो ऐसा ही सेम शर्ट विक्की ने पहना था.
काफी सीक्रेट्स रखने के बावजूद दोनों की नजदीकियां फैंस की नजरों से बच नहीं पाई. हालांकि फैंस बस कयास लगाते रहे और कपल ने शादी कर फैंस की कल्पनाओं को हकीकत में बदल दिया.