Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: इस वजह से कटरीना कैफ कर रही हैं राजस्थान में शादी

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी के बंधन में बंधेंगे. इन्होंने राजस्थान का सवाई माधोपुर रॉयल वेन्यू बुक किया है. इस पैलेस में तीन रेस्त्रां हैं जो लोकल डिश सर्व करते हैं. इसके साथ ही इंटरनेशनल क्यूजीन सर्व की जाती है. इस किले में एक स्पा भी है, जो महिलाओं के पैलेस और आसपास के मंदिरों के बीच स्थित है.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • कटरीना ने खुद चुना राजस्थान में शादी करना
  • दिसंबर में विक्की संग लेंगी सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप की बात को अभी तक कन्फर्म नहीं किया है. दोनों को कई इवेन्ट्स और पार्टीज में साथ में स्पॉट किया गया है. इस समय दोनों की शादी करने की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों का आउटफिट सब्यासाची ने तैयार किया है. 

Advertisement

कटरीना ने खुद चुना है यह वेन्यू
ई-टाइम्स के मुताबिक, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी के बंधन में बंधेंगे. इन्होंने राजस्थान का सवाई माधोपुर रॉयल वेन्यू बुक किया है. इस पैलेस में तीन रेस्तरां हैं जो लोकल डिश सर्व करते हैं.

इसके साथ ही इंटरनेशनल क्यूजीन सर्व की जाती है. इस किले में एक स्पा भी है, जो महिलाओं के पैलेस और आसपास के मंदिरों के बीच स्थित है. सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा के सेंट्रल कोर्टयार्ड को एक ट्रेडिशनल गार्डन में बदल दिया गया है, जिसमें अनेकों तरह के पेड़-पौधे लगाए गए हैं.

बॉलीवुड लाइफ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ ने खुद राजस्थान की यह लोकेशन चुनी है. रिपोर्ट्स का कहना है कि कटरीना पक्का महारानी स्टाइल में शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. साथ ही फाइनेस्ट पारंपरिक जूलरी वह कैरी करना चाहती थीं. उन्हें राजस्थान का कल्चर काफी पसंद है. गेस्ट के रूप में इन्होंने एक राजस्थानी शादी अटेंड की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी इसी रिवाज में करनी तय की थी. 

Advertisement

कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने कर ली सगाई? बॉलीवुड गलियारों में चर्चा

कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट करती हुई नजर आई थीं. कटरीना ने यहां रणवीर सिंह संग खूब मस्ती की. कटरीना के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन का कैमियो रोल है जो काफी दिलचस्प नजर आने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement