Advertisement

Chhaava Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की दहाड़, विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन एक ऐसा धमाल मचाया है जो हाल ही में आई कुछ फिल्में नहीं कर पाई हैं. उनकी फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग कर डाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमा डाले हैं.

'छावा' विक्की कौशल 'छावा' विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

जब साल 2025 की शुरुआत में बॉलीवुड की तरफ से 'छावा' का ट्रेलर सामने आया था. तब हर कोई उम्मीद कर रहा था कि ये साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आ सकती है. जिस तरह से एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म में अपने किरदार छत्रपति संभाजी महाराज के लिए मेहनत की थी. उसे देखकर लग रहा था कि ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. और कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है. 

Advertisement

छावा ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन एक ऐसा धमाल मचाया है, जो हाल ही में आई कुछ फिल्में नहीं कर पाई हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन यानी शुक्रवार को 'छावा' ने इंडिया में करीब 31 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. लेकिन इसी के साथ उनकी फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है. 

विक्की ने इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' के पहले दिन के कलेक्शन को भी मात दे दी है. 'स्काई फोर्स' ने अपने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दोनों ही फिल्में मैडॉक फिल्म्स ने ही प्रोड्यूस की हैं. 'छावा' के लिए लोगों का क्रेज काफी तेज है. महाराष्ट्र में लगभग सभी शोज हाउसफुल हैं. मुंबई में 1305 कुल शोज लगे जिसमें रात के समय ऑक्यूपेंसी करीब 88% देखी गई. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में इसके 1292 शोज लगे थे लेकिन ऑक्यूपेंसी सिर्फ 47% ही रही. 

Advertisement

अजय की 'तानाजी' को मात दे गई विक्की की 'छावा'

लॉकडाउन से पहले अजय देवगन एक पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी' लेकर आए थे, जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. लोगों ने उस फिल्म को जितना प्यार दिया था, ऐसा लग रहा है कि उससे ज्यादा उन्होंने 'छावा' को दिया है. 'छावा' ने 'तानाजी' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा कमाई की है. 'तानाजी' ने जहां पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'छावा' ने उससे दोगुनी कमाई की है.

'तानाजी' की कहानी में छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी भी शामिल थी, और 'छावा' की कहानी उसी सम्राठ के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की है. ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है. इससे पहले उनकी फिल्म 'बैड न्यूज' ने अपने पहले दिन 8.62 करोड़ की कमाई की थी, जो उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग थी. विक्की की सक्सेस को देखकर उनके पिता एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने भी रिएक्ट किया है. 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है, 'भगवान दयालु हैं. छावा को इतना प्यार देने और इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए धन्यवाद. रब राखा.' इस फिल्म के लिए विक्की ने भी अपना सबकुछ झोंक दिया था, जो उनकी परफॉर्मेंस में साफ झलक रहा है. आजतक के रिव्यू में भी विक्की के काम को सराहा गया है. उन्होंने अपने किरदार के लिए पूरी मेहनत की और अब उस मेहनत का फल उनकी फिल्म के कलेक्शन से साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विक्की की 'छावा' आने वाले दिनों में और क्या-क्या कमाल दिखाती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement