Advertisement

कैसा होता है विक्की कौशल का 'सुपर हेल्दी नाश्ता'? शेयर की तस्वीर

अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में जिम में नजर आए. बता दें कि बुधवार को विक्की ने अपने सोशल मीडिया द्वारा खुलासा किया कि उनके पास 'नाश्ते' के लिए क्या है.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

अभिनेता विक्की कौशल, अन्य सितारों की तरह कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच घर पर समय बिता रहे थे. अब जब कोविड 19 मामलों में गिरावट के बीच लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है, तो अभिनेता जिम में नजर आए. बता दें कि बुधवार को विक्की ने अपने सोशल मीडिया द्वारा खुलासा किया कि उनके पास 'नाश्ते' के लिए क्या है और इतने हेल्दी डाइट को देखते ही फैंस अपना इंस्पिरेशन ले सकते हैं. 

Advertisement

नाश्ते में क्या खाते हैं विक्की?
विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें कसरत करते हुए देखा जा सकता है. फोटो में, अभिनेता को जिम में डेडलिफ्ट करते हुए कमर कसते देखा जा सकता है. इसे अपना 'नाश्ता' बताते हुए, विक्की अपने फैंस के लिए सही तरह की फिटनेस देने में कामयाब रहे. फोटो में उन्होंने ग्रे स्वेटपैंट और स्नीकर्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए एक टोपी और सुरक्षात्मक गियर पहने हुए हैं. फोटो को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, 'डेड्स फॉर ब्रेकफास्ट.

उनका यह पोस्ट सभी को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही उनकी ये पिक्चर हर हर फैन पेज पर देखने को मिल रही है जहां उनके फैंस प्रतिक्रियां देते दिख रहे हैं. उनकी इस तस्वीर से साफ पता चलता है कि वे अपने फैंस को हर तरीक से प्रेरित करते हैं. 

Advertisement

एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट

इस बीच अनलॉक के बाद, विक्की को शहर में देखा गया है. इससे पहले विक्की सलून पहुंचे, जहां वे अपने बाल कटवाने गए थे. अपने बाल कटवाने से पहले, विक्की ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, "बाल मत काटो... अरे अरे अरे!!!" अभिनेता ने हाल ही में 2021 के सेलिब्रिटी कैलेंडर को भी साझा किया, जिसमें उनका लुक देख सभी काफी खुश हुए. 

बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान

विक्की कौशल वर्क फ्रंट 
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. इसके अलावा विक्की के पास निर्देशक शूजीत सरकार के साथ सरदार उधम सिंह भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement