Advertisement

'तौबा तौबा' में विक्की के डांस नहीं, इस बात से खुश हुईं कटरीना, एक्टर ने बताया ऋतिक के मैसेज से कैसा लगा

सोशल मीडिया पर सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स ने 'तौबा तौबा' में विक्की के डांस और स्वैग की तारीफ की. विक्की ने बताया कि ऋतिक रोशन की तारीफ से उन्हें कैसा महसूस हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ, जो खुद बेहतरीन डांसर हैं, उनका इस गाने पर क्या रिएक्शन था.

विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर हाल ही में आया था, जिसकी कॉमेडी लोगों को बहुत मजेदार लग रही थी. मगर अब विक्की अपनी कॉमेडी नहीं, बल्कि स्वैग भरे डांस से धमाल मचा रहे हैं. फिल्म के पहले गाने 'तौबा तौबा' में विक्की के डांस स्टेप और फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स ने 'तौबा तौबा' में विक्की के डांस और स्वैग की तारीफ की. विक्की ने बताया कि डांस के आइकॉन माने जाने वाले ऋतिक रोशन की तारीफ से उन्हें कैसा महसूस हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ, जो खुद बेहतरीन डांसर हैं, उनका इस गाने पर क्या रिएक्शन था.  

ऋतिक का कमेंट देखने के बाद बदल गए विक्की के तेवर 
विक्की कौशल ने 'तौबा तौबा' गाना अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. इसपर कमेंट करते हुए, हार्ट इमोजी के साथ ऋतिक ने लिखा था, 'वेल डन मैन... ये स्टाइल बहुत पसंद आया.'

फिल्म कम्पेनियन के साथ इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि जब उन्होंने ऋतिक का कमेंट पढ़ा तो हैरान होकर पहले अपना फोन साइड कर दिया. विक्की ने बताया, 'मैं एक इवेंट से लौट रहा था और अपनी कार में मैंने कमेंट पढ़ा और अपना फोन बगल वाली सीट पर फेंक दिया. मुझे ऐसा लगा कि 'अब हो गया... सब लोग मुझसे तमीज से बात करो ऋतिक सर ने मेरे डांस की तारीफ की है.'  

Advertisement

विक्की ने बताया कि उनके अन्दर सालों से एक डांसर बैठा हुआ था, जो बाहर आने का मौका खोज रहा था. उन्होंने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके अंदर छिपे डांस के लिए इस प्यार को बाहर आने का मौका दिया. 

विक्की ने बताया कि 'तौबा तौबा' में उनके डांस का हुक-स्टेप बहुत मुश्किल नहीं था. पहले उन्हें लगा कि ये बहुत मुश्किल होगा, लेकिन जब कोरियोग्राफर ने उन्हें ये स्टेप सिखाया तो वो हैरान थे कि 'ये तो हो गया!' विक्की ने बताया कि उन्हें इस गाने की प्रैक्टिस के लिए बस 4 दिन लगे. 

विक्की को कटरीना की तारीफ से मिली सबसे ज्यादा राहत
विक्की ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा राहत अपनी पत्नी, कटरीना कैफ की तारीफ से मिली. अब कटरीना ने उन्हें 'तौबा तौबा' पर कहा कि 'ये बहुत अच्छा है' तो उन्हें लगा 'शुक्र है!' 

उन्होंने बताया, 'वो मुझे कहती रहती हैं कि उन्हें मुझे नाचते देखना पसंद है. उन्हें मुझे तब डांस करते देखना पसंद है जब मैं पूरी एनर्जी के साथ मूवमेंट और एक्सप्रेशन की किसी बंदिश के बिना, सब भूल-भाल के नाचता हूं. मैं बाराती डांसर हूं ट्रेनिंग से बना हुआ डांसर नहीं हूं. मैं ताबड़तोड़ बेताहाशा डांस करता हूं, लेकिन ये रियल लाइफ की बात है जब कैमरा नहीं रोल हो रहा होता.' 

Advertisement

कटरीना से डांस के बारे में मिली सीख बताते हुए विक्की ने बताया, 'जब कैमरा रोल होता है तो आपको पता होना चाहिए कि कब अपनी एनर्जी बचानी है, कहां सारी एनर्जी लगानी है, कब-कहां-कितना एक्सप्रेशन देना है. मैं डांस करते हुए इसलिए बौराने लगता हूं क्योंकि मैं एन्जॉय करने लगता हूं, थोड़ा ज्यादा ही. इस बार वो बहुत खुश हुईं कि मैंने एक्सप्रेशन और एटिट्यूड के मामले में एनर्जी को संभालकर रखा.' 

'तौबा तौबा' के बाद 'बैड न्यूज' से विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का नया गाना भी मंगलवार को रिलीज हो गया'. 'जानम' टाइटल वाले इस गाने में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement