Advertisement

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने किया कमाल, 'एनिमल' से लड़ के भी पहुंची 100 करोड़ पार

'एनिमल' के सामने थिएटर्स में रिलीज हुई 'सैम बहादुर' बहुत बड़ी फिल्म नहीं थी. इसे स्क्रीन्स भी कम मिलीं और शोज भी. लेकिन विक्की कौशल की दमदार परफॉरमेंस और फिल्म के जानदार कंटेंट ने ऐसा जलवा दिखाया कि बॉक्स ऑफिस पर इसने भी दमदार कमिया की और अब हिट बन गई है.

'सैम बहादुर' में विक्की कौशल 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

विक्की कौशल को हमेशा से दमदार एक्टर माना जाता रहा. लेकिन 'उरी' के अलावा उनके पास लीड रोल में बहुत ऐसी फिल्में नहीं थीं जो उनके स्टारडम का ठप्पा बॉक्स ऑफिस पर लगा दें. 2023 विक्की के लिए इस मामले में एक यादगार साल बनने जा रहा है. साल के बीच में विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सरप्राइज हिट बनकर आई थी. अब विक्की की लेटेस्ट फिल्म 'सैम बहादुर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ दिया है. 

Advertisement

रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई 'सैम बहादुर' ने भी अपनी लिमटेड कैपेसिटी में, लगातार दमदार परफॉरमेंस जारी रखा और अब फिल्म ने एक बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया है. 1 दिसंबर से ही 'एनिमल' की सुनामी के बावजूद लगातार डटी रही 'सैम बहादुर' अब बॉक्स ऑफिस पर हिट बन गई है. 

विक्की की फिल्म का बड़ा कमाल 
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' पर कंटेंट को लेकर शुरू से ही भरोसा दिखाया जा रहा था. क्रिटिक्स ने फिल्म की बहुत सराहना की और विक्की कौशल के काम को खूब तारीफ मिली. इस तारीफ़ का ही कमाल रहा कि 'सैम बहादुर' लगतार थिएटर्स में अपनी जगह डटी रही. अब फिल्म ने 17 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. 

Advertisement

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड हिट
सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि 'सैम बहादुर' ने तीसरे वीकेंड में भी सॉलिड कमाई की. रविवार को बड़े जम्प के साथ फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शुक्रवार और शनिवार के साथ जोड़ें तो विक्की की फिल्म का बीता वीकेंड करीब 12 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन लेकर आया. अब 17 दिन में विक्की की फिल्म इंडिया में 76 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया गया था, इस हिसाब से 'सैम बहादुर' एक अच्छी हिट है. 

इस साल दो लगातार बॉक्स ऑफिस हिट्स देने के बाद विक्की यकीनन कामयाबी की उंचाई पर महसूस कर रहे होंगे. लेकिन उनका कमा अभी यहीं खत्म नहीं हुआ. शाहरुख खान की अगली रिलीज 'डंकी' में विक्की एक बहुत खास किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. ऑफिशियली तो उनके रोल को स्पेशल अपीयरेंस कहा जा रहा है, लेकिन शाहरुख ने उनके बारे में बात करते हुए कहा है कि फिल्म में विक्की ने अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement