Advertisement

विक्की-सारा की 'हटके' लव स्टोरी हुई सुपरहिट, आदिपुरुष से 'बचके' कमा डाले 100 करोड़

'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले ऐसा लगा कि इसके आने के बाद किसी भी दूसरी फिल्म के लिए थिएटर्स में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन पहले 3 दिन के बाद प्रभास की फिल्म का जो हश्र हुआ उससे सबसे ज्यादा फायदा 'जरा हटके जरा बचके' को हुआ है. अब फिल्म ने एक बड़ा लैंडमार्क अचीव कर लिया है.

विक्की कौशल, सारा अली खान विक्की कौशल, सारा अली खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को बड़ी कामयाबी मिली है. शाहरुख खान की 'जवान' टलने के बाद, इस फिल्म को बहुत तेजी से 2 जून की रिलीज के लिए शिड्यूल कर दिया गया. लगभग दो हफ्ते के प्रमोशन के बाद ही 'जरा हटके जरा बचके' थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने सभी को हैरान करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी बताई जा रही विक्की कौशल की फिल्म ने एक ही हफ्ते में दिखा दिया कि जनता इसके साथ है. इस 'हटके' लव स्टोरी से सबसे पहले लोगों को अरिजीत सिंह का 'फिर और क्या चाहिए' गाना पसंद आया. कुछ ही दिन बाद ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया. इस गाने से लोगों को फिल्म की रिलीज को लेकर अवेयरनेस मिली.

'जरा बचके जरा हटके' थिएटर्स में रिलीज होने के पहले ही दिन अपनी कमाई से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी सरप्राइज कर दिया. लेकिन 16 जून को 'आदिपुरुष' की रिलीज से ऐसा लगा कि विक्की-सारा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर अब खत्म हो जाएगा. मगर ये फिल्म अब भी थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. इस शनिवार के कलेक्शन के बाद 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. 

Advertisement

'आदिपुरुष' बनी थी स्पीड ब्रेकर 
शुक्रवार, 16 जून को 'आदिपुरुष' थिएटर्स में रिलीज हुई और इसके सामने विक्की कौशल की फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म ने ऑलमोस्ट इससे डबल, 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन 'आदिपुरुष' से जुड़े विवादों ने जनता का मन खट्टा करना शुरू कर दिया. पहले 3 दिन में 220 करोड़ रुपये से ज्यादा इंडिया कलेक्शन करने वाली 'आदिपुरुष' के बीच भी विक्की-सारा की फिल्म टिकी रही. 

सोमवार से जब 'आदिपुरुष' का कलेक्शन 75% से भी ज्यादा कम हो गया, तब विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी रही. सोमवार को 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई शुक्रवार के बराबर हुई. इससे साफ़ हो गया कि तीसरे हफ्ते में भी फिल्म सॉलिड कमाई करने वाली है. तीन हफ्ते के बाद 'जरा हटके जरा बचके' ने इंडिया में 72 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया. 

चौथे हफ्ते भी सॉलिड स्टार्ट
एक ही हफ्ते में 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया. इस शुक्रवार को जब प्रभास की फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा था, तो  विक्की की फिल्म के लिए चौथे हफ्ते की शुरुआत थी. लेकिन दोनों फिल्मों का कलेक्शन ऑलमोस्ट एक बराबर रहा. 'जरा हटके जरा बचके' ने शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले शुक्रवार से भी ज्यादा थे. अब फिल्म के शनिवार कलेक्शन की रिपोर्ट्स आ गई हैं. 

Advertisement

एक बार फिर से सॉलिड जंप के साथ 'जरा हटके जरा बचके' ने शनिवार को करीब 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी 23वें दिन भी फिल्म की कमाई लगभग उसी रेंज में रही, जितना ये पहले हफ्ते में कमा रही थी. 

बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी 
विक्की-सारा की फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो कई लोगों को इसका एवरेज कलेक्शन करना भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन 'जरा हटके जरा बचके' ने सभी को सरप्राइज करते हुए अबतक 23 दिन में 76 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है. 23 दिन में 'जरा हटके जरा बचके' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म का कलेक्शन ये इशारा करता है कि चौथे हफ्ते के बाद फिल्म का कलेक्शन 84-85 करोड़ रुपये तक जा सकता है. एक महीने तक थिएटर्स में फिल्म का टिके रह जाना ही बताता है कि जनता इसे कितना प्यार दे रही है. थिएटर्स में अगली बड़ी रिलीज कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' होगी जो 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कार्तिक की फिल्म के सामने भी विक्की-सारा की फिल्म टिकी रह पाती है या नहीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement