Advertisement

एक्टर Vicky Kaushal बोले- 10 में चुना गया लेकिन 1000 ऑडिशन्स में हो चुका हूं फेल

फिल्म में सरदार उधम सिंह के रोल के लिए विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. एक्टर मौजूदा समय में इंडस्ट्री के सबसे काबिल एक्टर्स में से एक हैं. मगर एक समय ऐसा था जब उन्हें एक रोल पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. हालिया इंटरव्यू के दौरान विक्की ने इस बात का खुलासा किया है.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • विक्की कौशल ने करियर पर की बात
  • फिल्म सरदार उधम को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म सरदार उधम को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है और इस मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. खासतौर पर फिल्म में सरदार उधम सिंह के रोल के लिए विक्की कौशल की खूब तारीफ हो रही है. एक्टर मौजूदा समय में इंडस्ट्री के सबसे काबिल एक्टर्स में से एक हैं. मगर एक समय ऐसा था जब उन्हें एक रोल पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. हालिया इंटरव्यू के दौरान विक्की ने इस बात का खुलासा किया है. 

Advertisement

ऑडिशन से पता चलता है कितना है दम

विक्की ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि- जब आप ऑडिशन देने वाले होते हैं तब आपको पता चलता है कि आप कितने पानी में हैं. क्योंकि इस दौरान आप सौ से हजार लोगों के साथ कम्पीट कर रहे होते हो. आप हजारों एक्टर्स की लाइन में लगते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं. उनमें से कुछ एक्टर्स वाकई में काफी अच्छी एक्टिंग करते हैं. उन्हें देख आपका मनोबल और डाउन हो सकता है और आपका चैलेंज और बढ़ सकता है. आपको हर दिन ना जाने कई बार ऑडिशन्स देने पड़ते हैं. अगर आप उसमें अच्छा करते हैं तो फिर कॉन्फिडेंस आता है.

 

10 में हुआ पास तो 1000 ऑडिशन्स में हुआ फेल 

लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है कि अगर मैं 10 ऑडिशन क्लियर कर पाया हूं तो फिर मैंने 1000 ऑडिशन फेल भी किए हैं. हजार ऑडिशन्स में मुझे रिजेक्ट किया गया है. 10 ऑडिशन मैंने पास किए. मगर सबको लगता है कि अरे ये तो आसानी से मिल गया होगा. मगर ऐसा नहीं है. साथ ही मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है. अगर मेरा अभिनय नहीं चलेगा और लोगों को पसंद नहीं आएगा तो फिर मेरे पास कोई प्लान बी नहीं है. ऐसे में आपको अपने काम में लगे रहने की हिम्मत मिलती है.

Advertisement

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

कई प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा

विक्की कौशल को उरी फिल्म से बहुत बड़ी कामियाबी मिली और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके अलावा वे और प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं. वे द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में काम करने वाले थे. मगर अभी फिल्म की शूटिंग को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही वे सैम बहादुर और तख्त जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं. वे सारा अली खान संग भी लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement