
बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की अफवाहें महीनों से मीडिया मे फैली हुई हैं, धीरे-धीरे यह गुत्थी सुलझती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कटरीना इसी साल बिजी शिड्यूल के चलते अपनी शादी इंडिया में ही करेंगे. दोनों चुपके से सगाई करने के बाद अब शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल को शादी के वेन्यू के लिए चुना है.
आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया कि होटल द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखने के लिए विक्की और कटरीना की 10 सदस्यीय टीम मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल पहुंची. टीम दूल्हे की एंट्री, मेहंदी फंक्शन के अरेंजमेंट पर फैसला लेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल 7-12 दिसंबर के लिए बुक हैं और कई इवेंट कंपनियों को यह संभालने के लिए टीम बनाने के लिए कहा गया है. एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि "विभिन्न कंपनियों को विभिन्न आयोजनों के लिए काम पर रखा जा रहा है.
Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना को हाल ही में सुपरहिट सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते देखा गया था. वहीं विक्की कौशल सरदार उधम में नजर आए थे और आगे कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. विक्की ने इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए काफी वाहवाही और प्रशंसा बटोरी है.