Advertisement

Chhaava Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर छा गई विक्की कौशल की 'छावा', दूसरे दिन तोड़े कमाई के ये रिकॉर्ड्स

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद, दूसरे दिन भी अपना कमाल दिखाया है. करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने के बाद, विक्की ने दूसरे दिन अपनी ही एक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है.

'छावा' ने दूसरे दिन भी कमाए इतने करोड़ 'छावा' ने दूसरे दिन भी कमाए इतने करोड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से ऐसी फिल्में नहीं आ पा रही थीं जो ऑडियंस को थिएटर्स में पहुंचने के लिए मजबूर कर दें. फिल्में आती थीं, लोग देखते थे और भूल जाते थे. लेकिन अब विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' ने मानो वो कमी पूरी कर दी है. लोग उनकी फिल्म देखने के लिए भारी संख्या में थिएटर्स पहुंच रहे हैं. पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन भी गर्दा उड़ा दिया है. 

Advertisement

दूसरे दिन भी 'छावा' की हुई ताबड़तोड़ कमाई

विक्की कौशल ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने के बाद, दूसरे दिन भी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने अपने दूसरे दिन करीब 36.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिससे इसका 2 दिन में टोटल नेट कलेक्शन 67.5 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. 

विक्की ने इसी के साथ अपनी पिछली रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. 'बैड न्यूज' ने कुल 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी. छावा की बात करें तो फिल्म को हर तरफ से पॉजिटिव रिव्यूज ही मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में इस फिल्म का क्रेज इतना है कि ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं. शनिवार को फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 50% रही, जिसमें से ज्यादा पब्लिक नाइट शोज देखने पहुंची. ऐसा माना जा रहा है कि अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो वीकेंड खत्म होने तक ये 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी टच कर सकती है. 

Advertisement

बॉलीवुड की सबसे बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म बनेगी 'छावा'?

बॉलीवुड में अभी तक कई सारी पीरियड ड्रामा फिल्में बनी हैं जिन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. 'जोधा अकबर', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी', 'मणिकर्णिका', 'तानाजी' ये वो फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. लेकिन इन सभी को पछाड़कर विक्की कौशल की छावा सबसे आगे निकलती नजर आ रही है. 

'छावा' ने पहले ही इन फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दी है. इससे पहले दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'पद्मावत' ने अपने पहले और दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी. पहले दिन 'पद्मावत' ने 19 करोड़, तो दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'छावा' ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर पीरियड ड्रामा फिल्मों में अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement