Advertisement

मंडे टेस्ट में उम्मीद से ज्यादा लुढ़की 'बैड न्यूज', क्या टिकट का ऑफर दिलवाएगा बड़ी सक्सेस?

मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद विक्की की कॉमेडी के कौशल ने जनता को इम्प्रेस किया और 'बैड न्यूज' ने वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. मगर फिल्मों की कामयाबी का स्केल बड़ा करने वाला सोमवार बहुत अच्छी खबर नहीं लेकर आया है.

'बैड न्यूज' में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' शुक्रवार को बड़े माहौल के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही लोगों इसके लिए एक्साइटेड नजर आ रहे थे. फिल्म से 'तौबा तौबा' और 'जानम' गाने रिलीज होने के बाद तो जनता में और भी माहौल बन गया. 

इस पॉजिटिव माहौल का फायदा 'बैड न्यूज' को पहले दिन ही हुआ, और विक्की कौशल को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद विक्की की कॉमेडी के कौशल ने जनता को इम्प्रेस किया और फिल्म ने वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. मगर फिल्मों की कामयाबी का स्केल बड़ा करने वाला सोमवार बहुत अच्छी खबर नहीं लेकर आया है. 

Advertisement

'बैड न्यूज' का दमदार वीकेंड कलेक्शन 
शुक्रवार को 8.62 करोड़ के साथ विक्की के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई 'बैड न्यूज' ने शनिवार को भी जंप लिया. दूसरे दिन 10.55 करोड़ रुपये और संडे को 11.45 करोड़ के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 

'बैड न्यूज' की शुरुआत ने तय कर दिया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आगे का सफर दमदार रहेगा. ऐसे में सोमवार की कमाई से तय होना था कि फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी. लेकिन मंडे को विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी ठंडी पड़ती नजर आई. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'बैड न्यूज' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये कमाए. 

शुक्रवार को मिली ओपनिंग के मुकालबे 'बैड न्यूज' की कमाई सोमवार को ऑलमोस्ट 60% कम हो गई. संडे के मुकाबले तो फिल्म की कमी और भी बड़ी नजर आ रही है. 

Advertisement

टिकट पर ऑफर से मिलेगी कामयाबी?
सोमवार को मेकर्स ने 'बैड न्यूज' के टिकट पर ऑफर अनाउंस किया है. वर्किंग डेज में फिल्म का एक टिकट खरीदने पर दूसरा फ्री मिलने वाला है. फिल्म की बात करें तो विक्की की परफॉरमेंस लोगों को पसंद आ रही है, मगर कहानी और ट्रीटमेंट की वजह से सेकंड हाफ ढीला लगता है. इंटरवल के बाद विक्की और एमी विर्क के किरदारों की होड़ वो रंग नहीं जमा पाती जिसकी जरूरत कहानी को थी. 

एक टिकट पर दूसरा फ्री, टाइप के ऑफर भी फिल्मों को तभी फायदा पहुंचाते हैं जब फिल्म पहले से खूब चर्चा में हो. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि 'बैड न्यूज' पर नए ऑफर का क्या फर्क पड़ता है. पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई ही तय करेगी कि फिल्म आगे कैसी कमाई करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement