Advertisement

भारतीय सेना ने बॉलीवुड की 'शेरनी' विद्या बालन के नाम पर रखा फायरिंग रेंजिमेंट का नाम, किया सम्मानित

गुलमर्ग, कश्मीर में एक सैन्य फायरिंग रेंज का नाम अभिनेत्री के नाम पर रखा गया है. ये किसी के लिए भी बड़े सम्मान की बात होती है. विद्या बालन पिछले डेढ़ दशक से बॉलीवुड की जुनिया में सक्रिय हैं और अपने अभिनय से उन्होंने लोगों का दिल जीता है.

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • विद्या बालन को भारतीय सेना ने किया सम्मानित
  • उनके नाम पर रखा फाइरिंग रेजिमेंट का नाम
  • पति सिद्धार्थ संग इस खास मौके में शामिल हुईं एक्ट्रेस

विद्या बालन की फिल्म शेरनी की सफलता से लेकर अकेडमी अवॉर्ड की चयन समीति में शामिल होने तक विद्या बालन इन दिनों कई पॉजिटिव कारणों से चर्चा में हैं. विद्या बालन ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल गुलमर्ग, कश्मीर में एक सैन्य फायरिंग रेंज का नाम अभिनेत्री के नाम पर रखा गया है. ये किसी के लिए भी बड़े सम्मान की बात होती है. विद्या बालन पिछले डेढ़ दशक से बॉलीवुड की जुनिया में सक्रिय हैं और अपने अभिनय से उन्होंने लोगों का दिल जीता है.

Advertisement

विद्या के नाम पर पड़ा रेजिमेंट का नाम

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन एक के बाद एक कई माइलस्टोंस अपने नाम कर रही हैं. अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आयोजित 'गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल' में भाग लिया था. विद्या बालन की विभिन्न उपलब्धियों का सम्मान करते हुए भारतीय सेना ने गुलमर्ग में एक सैन्य फायरिंग रेंज को 'विद्या बालन फायरिंग रेंज' नाम दिया है. इस खास मौके पर विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी मौजूद थे. 

पति सिद्धार्थ राव कपूर के साथ विद्या बालन

कई सारी उपलब्धियां विद्या के नाम

इंस्पिरेशनल एक्ट्रेस विद्या बालन महिला सशक्तिकरण और कई सामाजिक मुद्दों की वकालत करने में हमेशा से ही आगे रही हैं. विद्या बालन रूढ़ीवादिता और आत्म-प्रेम, शरीर की सकारात्मकता के साथ अन्य सामाजिक पहलुओं पर बात करती नजर आईं हैं और जागरूकता पैदा करती रही हैं. एक प्रभावशाली आइकन, विद्या बालन ने स्क्रीन पर अपने पात्रों के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन मूल्यों के माध्यम से ताकत, स्वतंत्रता और साहस का चित्रण किया है. विद्या बालन की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए, भारतीय सेना ने अभिनेत्री के नाम पर फायरिंग रेंज का नाम रखा.

Advertisement

 


'भूत पुलिस' से सामने आया सैफ अली खान का लुक, डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म 

शेरनी फिल्म की हो रही तारीफ

बॉलीवुड की प्रतिभा का पावरहाउस, बहुमुखी अदाकारा के रूप में जानी जाने वाली विद्या बालन ने वर्षों में विविध प्रदर्शनों और पात्रों की सफलता के साथ अपना रास्ता बनाया है. वह भारतीय फिल्म इतिहास के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक बन गई हैं. अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शेरनी की सफलता का आनंद लेते हुए, विद्या बालन वर्तमान में तुम्हारी सुलु निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए तैयार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement