Advertisement

ऑस्कर के लिए वोट करने वाली समीति में शामिल हुईं विद्या बालन-एकता कपूर

पिछली बार भारत से 8 लोगों को इस चयन समीति में शामिल होने का मौका मिला था. इस बार भी भारत से 3 लोगों के नाम सामने आए हैं जो अकेडमी ऑफ मोशन प‍िक्चर्स एंड आर्ट्स की तरफ से जारी की गई 395 नए लोगों की सूची में शामिल हैं.

एकता कपूर, विद्या बालन एकता कपूर, विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • ऑस्कर के लिए वोट करेंगी एकता-विद्या
  • 395 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल
  • ऑस्कर ने ट्वीट के जरिए जारी की जानकारी

अकेडमी अवॉर्ड्स हर साल कला के क्षेत्र में किए गए विश्वभर के श्रेष्ठ काम और सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित करता है. इसके लिए अलग से एक ज्यूरी होती है. साथ ही कला के क्षेत्र से ही कई सारे देशों से कुछ लोगों को खासतौर पर वोट करने के लिए चयनित किया जाता है. पिछली बार भारत से 8 लोगों को इस चयन समीति में शामिल होने का मौका मिला था. इस बार भी भारत से 3 लोगों के नाम सामने आए हैं जो अकेडमी ऑफ मोशन प‍िक्चर्स एंड आर्ट्स की तरफ से जारी की गई 395 नए लोगों की सूची में शामिल हैं. 

Advertisement

एकता कपूर की मां भी लिस्ट में शामिल

एक्ट्रेस विद्या बालन, टीवी क्वीन एकता कपूर और शोभा कपूर को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. अकेडमी की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से ये जानकारी शेयर की गई. विद्या बालन को तुम्हारी सुलु और कहानी फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया. एकता कपूर को ड्रीम गर्ल और वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई की वजह से और शोभा कपूर को द डर्टी पिच्चर और उड़ता पंजाब की वजह से इस लिस्ट में शामिल किया गया है. 

 

अकेडमी ने स्टेटमेंट में क्या कहा?

अकेडमी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि- विकास की गति को स्थिर रखने, जरूरी इनफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने साथ ही अकेडमी मेंबर्स के स्टाफ रिसोर्सेज और एनवायरनमेंट को बल देने के लिए इस बार मेंबरशिप के लिए आमंत्रित लोगों की संख्या को घटाया गया है और इसके तकरीबन आधा कर दिया गया है. 

Advertisement

भाभी जी घर पर है फेम तिवारी जी नहीं चाहते बेटी करे TV शो में काम, बताई वजह

दुनियाभर के ये सेलेब भी हैं हिस्सा

बता दें कि इस लिस्ट में सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से सितारे शामिल हुए हैं. जिसमें से कुछ ऑस्कर विनिंग स्टार्स भी हैं. इस लिस्ट में साउथ कोरियन एक्ट्रेस Ye-Ri Han, वानेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिनसन, याहया अब्दुल मतीन II, हैनरी गोल्डिंग, क्रिश्चियाना ओह, एमराल्ड फेनेल और फ्लोरीना जेलेर जैसे स्टार्स शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement