Advertisement

विद्या बालन को जंगलों से लगता था डर, शेरनी की शूटिंग के दौरान ऐसे पाया काबू

बॉलीवुड इंडस्ट्री में विद्या बालन की इमेज एक बेहद ही स्ट्रॉन्ग महिला की रही है. करियर और पर्सनल लाइफ में उनके द्वारा लिए गए फैसले ने कई आम लड़कियों को इंस्पायर किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं विद्या को असल जिंदगी में एक चीज से काफी डरा करती थीं. हालांकि अब उस डर से उन्होंने ओवरकम कर लिया है. बता रही हैं कैसे..

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी नई फिल्म शेरनी की रिलीज को लेकर कमर कस ली है. फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर के रूप में विद्या फैंस को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं. बता दें, अपने किरदार की वजह से इस फिल्म में वे मैन वर्सेज वाइल्ड कॉन्सेप्ट को डील करती नजर आने वाली हैं. पिछले दिनों हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विद्या ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने सबसे बड़े डर से ओवरकम किया है.

Advertisement

विद्या ने शूटिंग के दौरान ओवरकम किया अपना फोबिया 
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जंगलों में हुई है. अपनी शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विद्या बताती हैं, मैं इससे पहले जंगल सफारी कर चुकी हूं लेकिन मुझे सांप और जंगली जानवरों से बहुत डर लगता है. आप अपने आंखों से बड़े जानवरों को सामने से देख सकते हैं लेकिन अगर कोई पीछे से आ जाए तो? मैं अक्सर रेंगने वाले जानवरों के बारे में सोच कर ही सहम जाती हूं. लेकिन लगातार जंगलों में शूट कर अब तो मैं बिंदास हो गई हूं हर तरह के जानवरों को अपने पास देखने की आदत सी हो गई थी. जंगल और जानवरों के बीच मुझे सहज महसूस करवाने के लिए मैं इस फिल्म को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं.

फिल्मों में फ्लॉप, फैशन में सुपरहिट लीजा हेडन, सोशल मीडिया पर वायरल रहता है ग्लैमरस अंदाज

Advertisement

 

 

बेल बॉटम के बाद बैक टू बैक हिट फिल्में देने की तैयारी में अक्षय कुमार, देखें लिस्ट

विद्या आगे कहती हैं, इस फिल्म की शूटिंग ने मुझे एहसास दिलवाया है कि इंसान किसी के कंट्रोल में नहीं आ सकता है. प्रकृति और इंसान की तरक्की के बीच की लड़ाई में सामंजस्य बैठाना बहुत जरूरी है. हम किसी एक को नहीं चुन सकते हैं. हमारे छोटे से एक्शन से भी प्रकृति पर गहरा प्रभाव पड़ता है. यह जरूरी नहीं कि हम बड़ी ही चीजें करें, हमारे छोटे-छोटे एफर्ट्स हमें एक लंबी राह तक लेकर जाएंगे.


फिल्म का डायरेक्शन न्यूटन के मेकर अमित मसूरकर ने किया है और इसमें विद्या के साथ विजय राज, मुकुल चड्ढा और नीरज काबी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement