Advertisement

टिंडर-बंबल की दुनिया में कन्फ्यूज हो रहे यंगस्टर्स, विद्या बोलीं- 'शुक्र हैं मुझे पार्टनर मिल गया'

विद्या ने कहा कि डेटिंग ऐप्स से कन्फ्यूज्ड यंगस्टर्स की एक जेनरेशन तैयार हो रही है. उन्होंने बताया कि अगर उनकी लाइफ इन ऐप्स पर डिपेंड करती तो वो बहुत कन्फ्यूज हो जातीं. विद्या ने कहा, 'ये ऐसा है जैसे मैं एक बुफे में जाती हूं तो मुझे नहीं समझ आता कि क्या खाएं.'

विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की नई फिल्म 'दो और दो प्यार' थिएटर्स में रिली हो चुकी है. अपनी वजनदार कंटेंट वाली फिल्मों के लिए मशहूर विद्या इस बार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आई हैं.

फिल्म में प्रतीक गांधी के वाइफ बनी दिख रहीं विद्या ने अब अपनी रियल लाइफ रिलेशनशिप पर बात की है. अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से विद्या की पहली मुलाकात 2010 में करण जौहर की एक पार्टी में हुई थी. अब एक इंटरव्यू में विद्या ने करण का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने सिद्धात को और उन्हें पार्टी में इनवाईट किया. विद्या खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें 'स्वाइप राईट और स्वाइप लेफ्ट' के झमेले में पड़े बिना उनका सोलमेट मिल गया.  

Advertisement

लकी हूं कि बिना टिंडर के पार्टनर मिल गया
न्यूज 18 से एक बातचीत में विद्या ने कहा कि आजकल लोगों को जिंदगी की हर चीज में चॉइस मिलने की इतनी आदत हो गई है कि वो रिलेशनशिप में भी अपने ऑप्शन खुले रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोग, हमारी जेनरेशन से भी, स्वाइप राईट-स्वाइप लेफ्ट कर रहे हैं. लेकिन मैं लकी हूं कि मुझे टिंडर और बंबल के पॉपुलर होने से पहले पार्टनर मिल गया. प्यार हमेशा प्यार ही रहता है. इसी की वजह से दुनिया चल रही है.'

यंगस्टर्स कप कन्फ्यूज कर रहे डेटिंग ऐप्स 
विद्या ने कहा कि डेटिंग ऐप्स से कन्फ्यूज्ड यंगस्टर्स की एक जेनरेशन तैयार हो रही है. उन्होंने बताया कि अगर उनकी लाइफ इन ऐप्स पर डिपेंड करती तो वो बहुत कन्फ्यूज हो जातीं. विद्या ने कहा, 'ये ऐसा है जैसे मैं एक बुफे में जाती हूं तो मुझे नहीं समझ आता कि क्या खाएं.'  

Advertisement

हालांकि, विद्या ने ये भी कहा कि इस कन्फ्यूजन के बावजूद मॉडर्न रिलेशनशिप्स में काफी ज्यादा ईमानदारी होती है. और इसीलिए वो बिना डरे, सिद्धार्थ के लिए अपने इमोशंस खुलेआम एक्सप्रेस करती हैं. एक पत्नी के तौर पर विद्या कैसी हैं ये बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एक जेलस पार्टनर हूं और मैं ये दिखाती भी हूं. अगर मुझे जलन हो रही है, तो मैं इसे अपने अंदर नहीं रख सकती और सिद्धार्थ के सामने कूल नहीं बिहेव कर सकती. अपने पति के अलावा मैं हर किसी के लिए बहुत सरल रहती हूं. लेकिन हम दोनों में मैं ही ज्यादा रोमांटिक भी हूं.' विद्या ने कहा कि सबसे खुशकिस्मती की बात ये है कि उनके पति भी उसी फील्ड में हैं जिसमें वो हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement