Advertisement

इंस्टग्राम पर रील बना रही थीं विद्या बालन, होने लगा कमर में दर्द, देखें फनी वीडियो

विद्या बालन म्यूजिक शुरू होने पर नीचे झुककर जैसे ही किलर पोज देने की कोशिश करती हैं, तभी उनकी कमर में झटका आ जाता है. लेकिन आपको एक्ट्रेस के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि विद्या ने ये वीडियो फैंस के एंटरटेनमेंट और उन्हें खास सीख देने के लिए ही बनाया है.

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • विद्या बालन ने फॉलो किया खास ट्रेंड
  • सोशल मीडिया पर छाया विद्या का वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन कई अलग ट्रेंड्स वायरल रहते हैं. इन ट्रेंड्स को बॉलीवुड स्टार्स भी ट्राई करने से पीछे नहीं रहते. अब एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी इंस्टाग्राम रील पर वायरल एक नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक खास वीडियो बनाया, लेकिन वीडियो बनाते समय विद्या के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसे देखकर शायद आपकी हंसी छूट जाएगी. 

Advertisement

वीडियो बनाते हुए विद्या के साथ हुआ कुछ ऐसा...

वीडियो में आप देख सकते हैं कि विद्या बालन म्यूजिक शुरू होने पर नीचे झुककर जैसे ही किलर पोज देने की कोशिश करती हैं, तभी उनकी कमर में झटका आ जाता है. लेकिन आपको एक्ट्रेस के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि विद्या ने ये वीडियो फैंस के एंटरटेनमेंट और उन्हें खास सीख देने के लिए ही बनाया है. एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन लिखा- हर ट्रेंड आपके लिए नहीं होता है. 

'मैं साथ जाना चाहता था, उसने कहा खेत से आए हो आराम करो', अंतिम अरदास पर रो पड़े मूसेवाला के पिता

Samrat Prithviraj Box Office Collection: 5 दिन में 50 करोड़ कमाने में फेल अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, शो हुए कैं‍सि‍ल 

हर किसी के लिए नहीं होता हर ट्रेंड

Advertisement

आप अगर विद्या के वीडियो और उसके कैप्शन पर ध्यान से नजर डालेंगे तो आपको इसमें एक बड़ा मैसेज मिलेगा. दरअसल,  सोशल मीडिया की दुनिया में खुद को अपडेटेड रखने के लिए लोग हर ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हर ट्रेंड हर किसी के लिए नहीं होता है. कई बार ट्रेंड ठीक से ना कर पाने पर कई लोग निराश हो जाते हैं. ऐसे में आपको विद्या के कैप्शन को समझने की जरूरत है कि हर ट्रेंड हर किसी के लिए  नहीं होता है.  

खैर, विद्या बालन की बात करें तो उनके इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर किसी को विद्या का अंदाज और उनके एक्सप्रेशंस काफी पसंद आ रहे हैं. इलियाना डिक्रूज, दिया मिर्जा समेत कई लोग विद्या के वीडियो को फनी और मजेदार बता रहे हैं. आप भी विद्या बालन का मजेदार वीडियो देखिए और इसे एन्जॉय करिए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement