Advertisement

जंगल में सांप पकड़ने गए विद्युत जामवाल, फनी है वीडियो का क्लाइमैक्स

विद्युत अपनी रील और रियल लाइफ के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जंगल में सांप पकड़ते नजर आ रहे हैं.

विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने काफी कम समय में बॉलीवुड में एक कामयाब एक्शन हीरो की छवि बना ली है. विद्युत की तकरीबन सभी फिल्मों में कुछ और हो न हो लेकिन जबरदस्त एक्शन सीन्स जरूर होते हैं. वो अपने कमाल के एक्शन सीक्वेंस से लोगों को हमेशा ही दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर करते रहे हैं.

विद्युत अपनी रील और रियल लाइफ के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जंगल में सांप पकड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत जितनी सस्पीशियस है, इसका क्लाइमैक्स उतना ही मजेदार है. विद्युत की एक्टिंग भी कमाल की है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल वीडियो में विद्युत जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं और सांप को बिल से बाहर खींचने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं. आसपास काफी टेंस माहौल बना हुआ है और कैमरामैन और बाकी लोगों को विद्युत लगातार पीछे रहने का इशारा कर रहे हैं. हालांकि जब काफी संघर्ष करने के बाद बिल से उस जीव को बाहर खींचते हैं तो सबकी हंसी निकल जाती है.

दरअसल ये विद्युत जामवाल की बेल्ट होती है जिसके बक्कल को झटकने के बाद वह अपनी पेंट में इसे लगाने लगते हैं. वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मालूम हो कि हाल ही में द रिचेस्ट नामक पोर्टल ने उन लोगों की लिस्ट बनाई जिनसे कोई पंगा नहीं लेना चाहेगा. लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति पुतिन, विश्व-प्रसिद्ध एडवेंचरर ग्रिल्स के साथ विद्युत का भी नाम शामिल है. उनका नाम भी शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement