
जरा सोचें सर्दियों के मौसम में जब पारा 10 डिग्री से नीचे गिरने लगता है तो क्या हालत होती है. और अगर यह पारा माइनस डिग्री में पहुंच जाए तो बर्फ ही जमने लग जाए. बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने ऐसे ही बर्फीले पानी में डुबकी लगाई है. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस एक्टर की दाद दे रहे हैं.
बर्फीले चादर से ढके पेड़-पौधे और जमीन के बीच बर्फ का छोटा सा तालाब, जिसमें विद्युत ने नंगे बदन डुबकी लगाई. वीडियो में तालाब देख समझ सकते हैं पानी किस हद तक ठंडा होगा. बर्फ की मोटी परत उसपर तैरती नजर आ रही है. खून जमा देने वाले इस ठंडे पानी में नहाना हिम्मत की बात है जिसे विद्युत ने कर दिखाया है.
पोस्ट वेडिंग बैश में Shibani Dandekar ने पहना 1.5 लाख का गाउन, फ्रंट स्लिट ड्रेस में लगीं गॉर्जियस
बर्फीले पानी में जाते हुए विद्युत कहते हैं- 'कल और परसों बहुत बर्फबारी हुई है. कल आना मुश्किल था तो आज मैंने यहां आने की सोची. तापमान माइनस 8 डिग्री है.' कुछ सेकेंड पानी में बैठने के बाद विद्युत कहते हैं- 'आपका दिमाग थोड़ी देर में इसके मुताबिक ढल जाता है और सब ठीक हो जाता है.'
विद्युत ने कहा 'दोबारा जन्म लेने का एहसास हो रहा है'
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा-'अगर कोई (आपके दिमाग को भी शामिल करते हुए) कहता है कि ये मुश्किल है! तो ये सोच बस इसलिए आती है क्योंकि आपके पास इसका अनुभव नहीं है. आसान है...कर लो इसे. अपनी बाधाओं को तोड़ दो.' इस कैप्शन के साथ उन्होंने टैग किया ITrainLikeVidyutJammwal. इस टैग के अनुसार एक्टर ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें वे उन सभी बीमारियों और जख्मों से खुद को ठीक कर रहे हैं. एक्टर ने 'REBORN' लिखकर ये भी जताया है कि इन कठिन अनुभवों के बाद उन्हें दोबारा जन्म लेने का एहसास हो रहा है.
जब विक्की कौशल के पिता के पास खाने तक के नहीं थे पैसे, वीरू देवगन ने की थी मदद
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर
विद्युत ऐसे ही नहीं एक्शन हीरो कहे जाते हैं. उन्होंने कमांडो, खुदा हाफिज, जंगली, यारा, फोर्स, सनक जैसी फिल्मों में अपने एक्शन और स्टंट से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. विद्युत अपनी जांबाजी, एक्शन फिल्मों के अलावा अपने रिलेशन को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं. गर्लफ्रेंड नंदिता माहतानी संग उनकी इंगेजमेंट हो चुकी है.