
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्युत जामवाल इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स में से एक हैं. वे अपने स्टंट से लोगों को इंप्रेस करते हैं और लड़कियों के बीच भी उनकी क्रेजी फैन फॉलोइंग है. एक्टर को इंडस्ट्री में अब अच्छा-खासा समय भी हो गया है और उन्होंने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा एक्टर अपने कूल और स्वीट नेचर की वजह से भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहते हैं. हाल ही में विद्युत ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है और उन्होंने पैपराजी को टी-शर्ट भी गिफ्ट की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पैप्स को विद्युत का गिफ्ट
एक्टर को पैपराजी ने फिल्म सेट पर स्पॉट किया. इस दौरान एक्टर उन्हें अपनी मर्चेनडाइज की टी-शर्ट्स गिफ्ट करते नजर आए. इसके बाद उन्होंने फैंस से बातचीत की और वहां से रुखसत हो लिए. बता दें कि विद्युत उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो पैप्स के प्रति प्यार की भावना रखते हैं और उनका हालचाल लेते रहते हैं. उन्होंने टी-शर्ट देने के साथ बोला कि 'ब आपका मन करे और आपको अच्छा लगे तब आप इसे पहनिएगा.'इससे पहले भी एक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक पैप को अपना जैकेट देते नजर आए थे.
खुदा हाफिज चैप्टर 2 की चल रही शूटिंग
बता दें कि एक्टर इस समय अपनी फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर की ये फिल्म पनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है. फिल्म में वे शिवालिका ओबेरॉय के साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे अग्नि परीक्षा और विपुल शाह की सनक फिल्म का हिस्सा होंगे.
राहुल वैद्य की शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं अर्शी खान, खरीदा 7 लाख का लहंगा!
फोर्स से किया था बॉलीवुड डेब्यू
विद्युत जामवाल ने साल 2011 में तेलुगू फिल्म शक्ति से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म फोर्स से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे बुलेट राजा, कमांडो सीरीज, बादशाहो, यारा और द पॉवर जैसी फिल्मों में काम किया है. द पॉवर में वे श्रुति हासन के अपोजिट नजर आए थे.