Advertisement

गर्लफ्रेंड संग डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे विद्युत जामवाल! कब लेंगे सात फेरे?

नंदिता माहतानी इस समय लंदन में हैं. खबरों की मानें तो विद्युत जामवाल, नंदिता के पास लंदन जा रहे हैं. उन्होंने अपने बैग्स भी पैक कर लिए हैं. यहां कपल शादी रचाएगा. खबर तो यह भी आ रही है कि दोनों ने शादी रचा ली है और इसके बारे में केवल दोस्तों को ही पता है.

विद्युत जामवाल, नंदिता माहतानी विद्युत जामवाल, नंदिता माहतानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) सोशल मीड‍िया पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की खबरें भी किसी से छिपी नहीं हैं. पिछले साल विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता माहतानी संग फोटो शेयर कर रिलेशनशिप की खबर को कन्फर्म किया था. इसके बाद बिना किसी कैप्शन के रैनबो की एक फोटो शेयर कर विद्युत जामवाल ने फैन्स को हिंट दिया था कि वह अपनी जिंदगी को अगले पढ़ाव पर लेकर जाने के लिए रेडी हैं. फिर दोनों के सगाई करने की बात सामने आई थी. अब खबर है कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

Advertisement

इसी महीने रचा सकते हैं लंदन में शादी
नंदिता माहतानी इस समय लंदन में हैं. खबरों की मानें तो विद्युत जामवाल, नंदिता के पास लंदन जा रहे हैं. उन्होंने अपने बैग्स भी पैक कर लिए हैं. यहां कपल शादी रचाएगा. खबर तो यह भी आ रही है कि दोनों ने शादी रचा ली है और इसके बारे में केवल दोस्तों को ही पता है. सभी से कसम खिलवाई गई है कि वह मीडिया में इस खबर को लीक न करें. सही वक्त आने पर दोनों अपनी शादी की न्यूज ब्रेक करेंगे. विद्युत जामवाल ने पहले भी अपनी सगाई की खबर को कन्फर्म नहीं किया था. 

देखा जाए तो विद्युत जामवाल और नंदिता माहतानी के इस प्लान ने सभी को काफी इंप्रेस किया है. कई लोगों के लिए तो यह जोड़ी शॉकिंग तरह से सामने आई. पिछले साल दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूजे के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की थीं. सगाई की बात को कन्फर्म करते हुए विद्युत जामवाल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों दीवार पर चढ़ते नजर आए थे. विद्युत ने गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि कमांडो स्टाइल में किया है, 01/09/21. वहीं नंदिता ने भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं. 

Advertisement

बता दें नंद‍िता माहतानी एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई बड़ी सेल‍िब्रिटीज के कपड़े डिजाइन किए हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी नंद‍िता की अच्छी बॉन्ड‍िंग है. मालूम हो नंद‍िता माहतानी, कर‍िश्मा कपूर के एक्स-हसबेंड संजय कपूर की पहली पत्नी हैं. नंद‍िता से तलाक के बाद संजय ने कर‍िश्मा से शादी की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement