Advertisement

Liger: विजय देवरकोंडा की मां से मिला अनन्या को आशीर्वाद, फोटो देख फैंस बोले- रोका हो गया क्या?

लाइगर फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों एक्टर्स विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे हैदराबाद पहुंचे. जहां विजय की मां ने उन दोनों के लिए पूजा की. वहीं बुरी नजर से बचाने के लिए एक्टर्स की कलाई पर कलावा भी बांधा. एक्टर की मां ने दोनों को आशीर्वाद दिया और फिल्म के सफलता की कामना की.

विजय देवराकोंडा, अनन्या पांडे विजय देवराकोंडा, अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. करण जौहर की इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं. फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है. एक्टर्स इस पैन-इंडिया फिल्म के प्रमोशन में जोरशोर से लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों एक्टर्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैदराबाद पहुंचे. जहां विजय की मां ने उन दोनों के लिए पूजा की. वहीं बुरी नजर से बचाने के लिए एक्टर्स की कलाई पर कलावा भी बांधा. 

Advertisement

लाइगर को मिला विजय की मां का आशीर्वाद 
विजय ने फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ''इस पूरे महीने हम भारत के टूर पर रहे हैं. लोगों से बहुत प्यार मिला है जो भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं. लेकिन मम्मी को लगा हमें इस सुरक्षा धागे की भी जरूरत है. तो, पूजा और कलावा हम सब के लिए. अब, वो चैन से सो सकेंगी जब तक हम अपना प्रमोशनल टूर पूरा करेंगे.'' 

विजय ने हैदराबाद में अपने घर से दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि विजय और अनन्या दोनों ही हाथ जोड़े बैठे हुए हैं. विजय की मां पूजा की विधि को पूरा कर रही हैं. वहीं तीन पंडित सामने खड़े उन्हें प्रक्रिया बता रहे हैं. विजय और अनन्या दोनों ही दुपट्टा ओढ़े बैठे हैं. दूसरी फोटो में विजय की मां, अनन्या को कलावा बांधते हुए देखी जा सकती हैं.  

Advertisement

फैंस को विजय की शेयर की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. फैंस कमेंट कर विजय की हंसी की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बदमाश विजय मम्मी के प्रेशर में पूजा करवाते हुए हंस रहा है.' वहीं इस फोटो पर कुछ यूजर चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं- ''रोका कर लिया क्या?'' कई लोगों ने फिल्म के लिए बधाई भी दी है, और विजय की मम्मी द्वारा की गई पूजा की सराहना भी की है. 

अनन्या ने कहा- थैंक्यू आंटी

विजय से पहले अनन्या ने भी विजय के घर की फोटोज शेयर की थीं. अनन्या ने लिखा था- 'विजय की अम्मा से मिला आशीर्वाद, लाइगर की सफलता के लिए की पूजा. धन्यवाद आंटी.'' अनन्या के पोस्ट पर भी फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. 

बात करें फिल्म लाइगर की तो, ये एक स्पोर्ट्स ओरिएंटेड फिल्म है. फिल्म 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होगी. इसके बाद विजय फिर से डायरेक्टर संदीप वांगा के साथ एक और फिल्म करने वाले हैं. इससे पहले दोनों अर्जुन रेड्डी की फिल्म में काम कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement