
साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के अलावा भी एक खास वजह से विजय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, विजय देवरकोंडा ने इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट शनमुख प्रिया संग किया अपना वादा पूरा किया है. शनमुख साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बहुत बड़ी फैन हैं.
विजय देवरकोंडा ने निभाया अपना वादा, शनमुख को दिया मूवी में गाना
विजय ने शनमुख प्रिया को उनकी फिल्म liger (लाइगर) में गाने का मौका दिया है. इंडियन आइडल 12 में शनमुख प्रिया को विजय देवरकोंडा ने वीडियो मैसेज भेजकर वादा किया था कि वे उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका देंगे. आखिरकार विजय ने अपना वादा पूरा कर शनमुख प्रिया का सपना सच कर दिया है.
Bharti Singh weight loss: भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, इस खास डाइट को किया फॉलो
विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर शनमुख प्रिया के उनकी फिल्म से जुड़ने की जानकारी दी. शनमुख प्रिया एक्टर से उनके घर पर मिलीं. इस वीडियो को शेयर करते हए विजय ने लिखा- वैलकम शनमुख प्रिया, लाइगर की टीम से जुड़ने के लिए. किसी के सपने को पूरा करने से बड़ी खुशी कुछ और नहीं हो सकती. टीम लाइगर इस छोटी रॉकस्टरा का स्वागत करती है.
BB OTT: शमिता शेट्टी-नेहा भसीन गालियां देती हैं, तब करण जौहर चुप क्यों रहते हैं? अक्षरा का सवाल
लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे काम कर रही हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शनमुख प्रिया की बात करें तो इंडियन आइडल 12 ने उन्हें पॉपुलर बनाया. शनमुख प्रिया की सिंगिंग को चाहे लोगों ने ट्रोल किया हो लेकिन जजेस और उनके चाहने वालों को शनमुख का सिंगिंग स्टाइल सबसे हटके लगा था. शनमुख को शो के दौरान ही कई सिंगिंग ऑफर मिले. कुल मिलाकर शनमुख के सितारे बुलंदियों पर हैं.