Advertisement

साउथ बॉक्स ऑफिस पर हिट विजय देवरकोंडा, बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' से कर रहे स्ट्रगल

तेलुगू स्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' एक पैन इंडिया रिलीज थी. हिंदी और तेलुगू में एकसाथ शूट हुई इस फिल्म को डबिंग के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड के बाद ही 'लाइगर' के आंकड़े बता रहे हैं कि तेलुगू में कामयाब रहे विजय का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप होने वाला है.

विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' गुरुवार, 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई. तेलुगू के साथ हिंदी में बनी और तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी रिलीज हुई इस फिल्म से जनता ही नहीं, फिल्म बिजनेस वालों को भी बहुत उम्मीदें थीं. मगर 4 दिन बाद भी फिल्म का 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार न कर पाना एक बड़े पॉइंट को साबित करता है- हिट होने के लिए सिर्फ स्टारडम नहीं, जानदार कंटेंट भी चाहिए. 

Advertisement

गुरुवार को रिलीज हुई 'लाइगर' ने पहले दिन 15.95 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. लेकिन अगले तीन दिन फिल्म की कमाई इससे काफी कम रही और रविवार जैसे छुट्टी वाले दिन भी फिल्म की कमाई ओपनिंग कलेक्शन के बराबर नहीं पहुंच पाई. 

'लाइगर' में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे

विजय के लिए 'लाइगर' का चलना इसलिए भी बहुत जरूरी था क्योंकि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू भी है. फिल्म तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी शूट हुई और इसके प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर भी थे. मगर 'लाइगर' के फ्लॉप होने से बॉलीवुड में विजय को अब अगले मौके का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में ट्राई मारने से पहले, साउथ में अच्छे खासे स्टार हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही हैं. आइए आपको बताते हैं विजय देवरकोंडा की पिछली 5 फिल्मों ने कैसा बिजनेस किया था: 

Advertisement

1. वर्ल्ड फेमस लवर (2020)
कई रोमांटिक अफेयर्स के बीच फंसे एक राइटर की इस कहानी को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. हालांकि विजय के काम की जमकर तारीफ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर 17-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ये फिल्म फ्लॉप रही थी. 

2. डियर कॉमरेड (2019)
'गीता गोविन्दम' के बाद विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर से इस फिल्म में साथ नजर आई. लव स्टोरी वाले प्लॉट में इन दोनों को दोबारा खूब पसंद किया गया. 37 करोड़ कमाने वाली ये तेलुगू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. 

3. नोटा (2018)
तेलुगू में तेजी से स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ रहे विजय देवरकोंडा ने 'नोटा' (NOTA) से तमिल डेब्यू किया था. मजबूरी में चीफ मिनिस्टर बने एक लड़के की कहानी में विजय की परफॉरमेंस को तो पसंद किया गया, लेकिन फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले. 2018 में विजय की तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से एकमात्र फ्लॉप 'नोटा' थी.  

4. टैक्सीवाला (2018)
विजय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'टैक्सीवाला' को बहुत अच्छे रिव्यू मिले. फिल्म में विजय का काम भी लोगों को पसंद आया और 40 करोड़ की रेंज में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली ये फिल्म अच्छी खासी हिट थी. 

5. गीता गोविन्दम (2018)
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को पहली बार स्क्रीन पर साथ लाने वाली ये फिल्म विजय के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म में विजय-रश्मिका का रोमांस और फिल्म की कॉमेडी को बहुत पसंद किया गया था. 

Advertisement

विजय देवरकोंडा का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बताता है कि उनमें थिएटर्स का गणित बदलने की पावर तो बिल्कुल है. साथ में विजय का एक चार्म भी है जो ओटीटी और यूट्यूब पर खोजकर उनकी फिल्में देखने वाली हिंदी भाषी जनता पर भी चलता है. मगर उन्हें बस एक ढंग की कहानी चुननी पड़ेगी, जिसमें उनकी वो परफॉरमेंस दिखे जिसके लिए साउथ में उनकी जोरदार फॉलोइंग है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement