Advertisement

विजय सेतुपति को कटरीना से लगा था डर, फिर किया ऐसा डांस कि 'वो जिंदगी में कभी नहीं पर पाएंगी'

श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति और कटरीना कैफ पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में ही दोनों का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लेकिन विजय ने बताया है कि फिल्म के सेट पर उन्हें कटरीना से डर लगा था. हालांकि, एक सीन के बाद मामला बदल गया.

'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति और कटरीना कैफ 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

नए साल में रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर सिनेमा लवर्स में बहुत पॉपुलर हो रहा है. 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी शानदार थ्रिलर फिल्में बना चुके श्रीराम राघवन इस बार विजय सेतुपति और कटरीना कैफ को साथ लेकर आ रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से ही जनता में इस जोड़ी की कास्टिंग बहुत चर्चा में थी. 

Advertisement

दरअसल, कटरीना मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों की स्टार हैं और एक खास तरह की ग्लैमरस-दीवा वाली इमेज में देखी जाती हैं. उनकी बातों में उनका एक ब्रिटिश एक्सेंट रहता है. जबकि विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं और इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाते हैं. विजय की ऑफबीट परफॉरमेंस और यूनीक एक्टिंग स्टाइल का जलवा ऐसा है कि उन्हें एक नेशनल अवार्ड तक मिल चुका है.

ये यूनिक जोड़ी अब 'मेरी क्रिसमस' को अपने काम से दमदार बना रही है. विजय सेतुपति ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो जब फिल्म के सेट पर पहुंचे तो उन्हें कटरीना से डर लगा था.

कटरीना से क्यों डरे विजय सेतुपति?
पिंकविला के साथ एक बातचीत में विजय, कटरीना और राघवन मौजूद थे. राघवन की फिल्म पर काम करने के अनुभव के बारे में कटरीना बात कर रही थीं. कटरीना ने कहा कि सेट पर उनसे लोग बहुत कम बात करते हैं ये बात उन्हें समझ नहीं आ रही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने वरुण (धवन) से पूछा, जो पहले राघवन के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि श्रीराम सर ने लोगों को तुमसे बात करने से मना किया है.'
 
कटरीना की बात पर विजय सेतुपति ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'नहीं नहीं. ऐसा नहीं था. मुझे आपसे डर लग रहा था इसलिए मैंने बात नहीं की.' इस डर की वजह बताते हुए विजय ने लोगों के सामने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री में नया हूं, वो यहां बड़ी स्टार हैं. मैं उन्हें जनता नहीं था, वो बहुत अनुभवी हैं. और एक थ्रिलर फिल्म होने से हमें आपसी कन्वर्सेशन का बहुत समय भी नहीं मिला.'

Advertisement

ऐसे शुरू हुई विजय और कटरीना की बातचीत 
विजय ने बताया कि उन दोनों की बात एक डांस सीक्वेंस से शुरू हुई. राघवन ने दोनों एक्टर्स को कहा कि एक सीन में उन्हें डांस चाहिए, फ्रीस्टाइल, पागलपन से भरा हुआ. विजय ने कहा, 'फिल्म में डांस का एक मोमेंट है. ऐसा डांस, जो कटरीना ने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं किया होगा. वो घर पर अकेली भी होंगी तो ऐसा डांस ट्राई नहीं किया होगा. ये सिर्फ मैंने किया है.' 

विजय ने दर्शकों से कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद वो भी घर पर ये डांस ट्राई कर सकते हैं. 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement