Advertisement

एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से टकराए विजय वर्मा, फोटो पर रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट

एक्टर विजय वर्मा और दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर देखा गया. दीपिका से मिलने के बाद हर किसी का खुश होना बेहद लाजमी है. विजय वर्मा के चेहरे पर भी दीपिका से मिलने की खुशी दिखी. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये खूबसूरत दीपिका के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी.

दीपिका पादुकोण विजय वर्मा दीपिका पादुकोण विजय वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • दीपिका पादुकोण से मिले विजय वर्मा
  • एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात
  • रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और क्यूट कपल में से एक हैं. दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार दीपिका-रणवीर को एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते भी देखा गया है. कभी दीपिका रणवीर की तारीफ में पोस्ट लिखती हैं. वहीं कभी रणवीर दीपिका की तस्वीर पर कमेंट करके दिल जीत लेते हैं. एक बार फिर रणवीर ने दीपिका की फोटो पर कमेंट करके सबका ध्यान खींचा है. फर्क इतना है कि इस बार तस्वीर में दीपिका अकेली नहीं, बल्कि उनके साथ कोई खास है. 

Advertisement

दीपिका की तस्वीर पर पति रणवीर का रिएक्शन 
बात कुछ ऐसी है कि हाल ही में एक्टर विजय वर्मा और दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर देखा गया. दीपिका से मिलने के बाद हर किसी का खुश होना बेहद लाजमी है. विजय वर्मा के चेहरे पर भी दीपिका से मिलने की खुशी दिखी. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये खूबसूरत दीपिका के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी. फोटो के साथ विजय वर्मा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है. विजय लिखते हैं, 'देखो मैं आज एयरपोर्ट पर किससे टकराया. सबसे बेस्ट.' विजय आगे रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए लिखते हैं कि 'बाबा याद आ गए.'

ऐसा क्या है जो मां भी नहीं समझेंगी, लेकिन जाह्नवी समझ सकती हैं, क्यों बोलीं सारा अली खान?

विजय वर्मा की इस पोस्ट पर रणवीर सिंह की नजर पड़ी. अब रणवीर ने पोस्ट देख ही ली थी, तो कमेंट किये बिना कैसे रहते.  एयरपोर्ट पर विजय वर्मा और दीपिका पादुकोण को साथ देखकर रणवीर सिंह उनकी तस्वीर पर मजेदार कमेंट करते हैं. रणवीर लिखते हैं कि 'एक ब्यूटी और एक क्यूटी.' वैसे एक बात माननी पड़ेगी. रणवीर सिंह का कमेंट भी उनकी तरह बेहद यूनिक होता है. 

Advertisement

Nikki Tamboli ने थाई-हाई स्लिट लहंगा पहने कराया फोटोशूट, फैन्स को पसंद आ रहा ग्लैमरस अंदाज

जब एयरपोर्ट पर मिले दीपिका और विजय वर्मा 
एयरपोर्ट पर विजय वर्मा काफी फंकी लुक में दिखे. वहीं दीपिका ने पर्पल कलर का प्रोफेशनल सूट पहना हुआ था. सादगी में भी दीपिका काफी खूबसूरत दिखीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तरफ जहां विजय वर्मा दिल्ली के लिये रवाना हो रहे थे. वहीं दीपिका को हैदराबाद की फ्लाइट लेनी थी. इन दिनों दीपिका अपनी अगली फिल्म के शूट के लिये हैदराबाद पहुंची हैं.  नाग अश्विन की इस फिल्म में दीपिका के हीरो प्रभास होंगे. दीपिका और प्रभास के अलावा फिल्म में बच्चन साहब भी अहम रोल अदा करेंगे. 

हैदराबाद पहुंचने पर दीपिका का पारंपरिक तरीके से वेलकम किया गया, जिसकी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement