Advertisement

इन सेलेब्स पर केस करेंगे विकास गुप्ता, कहा- मेरी खामोशी को कमजोरी समझा गया

विकास गुप्ता ने कहा है कि उनका माफ करते रहने के स्वभाव का फायदा उठाया जाता रहा है लेकिन वह अब उन पर आरोप लगाने वालों को कोर्ट में घसीटेंगे. उन्होंने कहा कि उन पर कई अलग-अलग कारणों से आरोप लगाए गए हैं.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट विकास खोकर द्वारा विकास गुप्ता पर काम के बदले सेक्सुअल फेवर करने का आरोप लगाए जाने के बाद विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. विकास गुप्ता ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वह विकास खोकर के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए लीगल एक्शन लेंगे. उन्होंने अपने पोस्ट में पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा का भी जिक्र किया है.

Advertisement

विकास गुप्ता ने लिखा, "मेरे खुद को ये स्वीकार किए जाने से लेकर कि मैं क्या हूं, बाकी लोगों द्वारा सभी को ये बताने की कोशिश करने तक कि वो क्या सोचते हैं मैं क्या हूं. खैर, ये बिग बॉस 14 हाउस के भीतर भी हुआ है और बाहर भी. अली गोनी ने कहा था कि अगर इतने सारे लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं तो ये गलत कैसे हो सकता है? आखिरकार इस लिस्ट में पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा जैसे बड़े नाम हैं और अब तो रोडीज के विनर विकास खोकर भी. लेकिन सच ये है कि वो झूठ बोल रहे हैं."

विकास गुप्ता ने कहा है कि उनका माफ करते रहने के स्वभाव का फायदा उठाया जाता रहा है लेकिन वह अब उन पर आरोप लगाने वालों को कोर्ट में घसीटेंगे. उन्होंने कहा कि उन पर कई अलग-अलग कारणों से आरोप लगाए गए हैं. या तो पब्लिसिटी के लिए और कई बार निजी फायदों के लिए. विकास ने लिखा, "मुझे पता है, कि आज तमाम लोगों का मेरे बारे में एक ही कहना है इसीलिए लोगों ने इस बात पर यकीन करना शुरू कर दिया है."

Advertisement

कोर्ट में घसीटेंगे विकास गुप्ता

"हालांकि अब तक मैंने इस बारे में कोई लीगल कदम नहीं उठाया था लेकिन अब मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि मेरा माफ कर देने का स्वभाव मेरी कमजोरी समझा जा रहा है." विकास ने कहा कि वह न सिर्फ उन पर इस तरह के आरोप लगाने वालों को कोर्ट में घसीट कर उन्हें गलत साबित कर देंगे बल्कि निजी फायदों के लिए ऐसा करने वालों को इसके लिए कानूनी तौर पर जवाबदेह भी ठहराएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement