Advertisement

'कब इतनी बड़ी हो गई?', बेटी कृष्णा की सगाई पर इमोशनल हुए डायरेक्टर विक्रम भट्ट

विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने वेदांत सरदा से सगाई कर ली है. इस सेरेमनी की फोटोज में कृष्णा भट्ट और वेदांत सरदा को खुशी-खुशी अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. बेटी और दामाद की फोटोज को शेयर करते हुए विक्रम भट्ट ने काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने एक लंबा नोट कृष्णा के लिए लिखा है.

वेदांत सरदा, कृष्णा भट्ट, विक्रम भट्ट वेदांत सरदा, कृष्णा भट्ट, विक्रम भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

डायरेक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की सगाई हो गई हैं. विक्रम ने खुद ये खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है. कृष्णा ने वेदांत सरदा से सगाई की है. बेटी के स्पेशल डे पर विक्रम भट्ट खुश होने के साथ-साथ इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने बेटी और दामाद की फोटोज को शेयर कर एक लंबा पोस्ट लिखा है.

कृष्णा भट्ट ने की सगाई

Advertisement

सगाई की फोटोज में कृष्णा भट्ट और वेदांत सरदा को खुशी-खुशी अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो में दोनों एक दूसरे के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं. एक और में वेदांत, कृष्णा को प्रपोज करने के पोज में हैं. वहीं विक्रम भट्ट ने बेटी संग काफी प्यारा फोटो शेयर किया है, जिसमें वो कृष्णा को गले लगाते और उनके माथे को चूमते दिख रहे हैं.

इमोशनल हुए पिता विक्रम

बेटी और दामाद की फोटोज को शेयर करते हुए विक्रम भट्ट ने काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने फिल्म 'फिडलर ऑन द रुफ' के गाने सनराइज, सनसेट को याद किया. इसके लीरिक्स को अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा. विक्रम लिखते हैं, 'शादी के लिए सगाई कर ली है. और फिर मैंने उसका हाथ दूसरे के हाथ में दे दिया. फिडलर ऑन द रुफ के शब्दों में कहूं तो क्या ये वही बच्ची है जिसे मैंने पाला था. मुझे नहीं याद कि ये इतनी बड़ी कब हो गई? कब वो बड़ी होकर एक ब्यूटी बन गई? कल ही तो वो छोटी बच्ची थी.'

Advertisement

कृष्णा ने भी वेदांत संग अपनी सगाई की फोटोज को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में बताया कि कैसे दोनों का रोमांस आगे बढ़ा. कृष्णा भट्ट लिखती हैं, 'एक मॉनसून रोमांस जो सर्दियों की सगाई में तब्दील हुआ. हम तुम्हारे साथ सदियों तक चलने वाली गर्मियां बिताने का इंतजार नहीं कर सकती.'

बिपाशा बसु, राहुल देव, सिंपल कॉल, दीपशिखा नागपाल, अनीता हसनन्दानी और जसवीर कौर संग कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. कृष्णा भट्ट भी अपने पिता की तरह फिल्ममेकर हैं. कृष्णा, विक्रम और उनकी एक्स वाइफ अदिति भट्ट की बेटी हैं. दोनों का तलाक 1998 में हुआ था. इसके बाद विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी सोनी से शादी की थी. विक्रम की फिल्म 'जुदा होके भी' जुलाई 2022 में रिलीज हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement