Advertisement

Vikram Vedha Box Office: ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' का ओपनिंग कलेक्शन अक्षय की फ्लॉप फिल्मों से भी कम, शनिवार से उम्मीद

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो को मिले रिस्पॉन्स से लग रहा था कि इसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत जोरदार ओपनिंग मिलने वाली है. लेकिन ओपनिंग कलेक्शन के जो आंकड़े आए हैं वो बता रहे हैं कि इसकी कमाई उम्मीद से कम रही.

'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

'विक्रम वेधा' का ट्रेलर देखने के बाद जिस तरह जनता क्रेजी हुई थी उसे देखकर माना जा रहा था कि फिल्म का क्रेज जबरदस्त रहेगा. फिल्म के दोनों स्टार्स ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने अपनी तरफ से प्रमोशन में भी कोई कोताही नहीं बरती और लोगों के बीच खूब नजर आए.

अब बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम वेधा' के ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं और ये बता रहे हैं कि फिल्म की शुरुआत उम्मीद से हल्की रही है. हालांकि, फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं और थिएटर्स से शुरूआती शोज देखकर लौटे लोग भी इसकी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस जुबानी प्रचार का फायदा 'विक्रम वेधा' को होने वाला है. शनिवार को 'विक्रम वेधा' के लिए हुई एडवांस बुकिंग भी इसी तरफ इशारा कर रही है. 

Advertisement

'विक्रम वेधा' का ओपनिंग कलेक्शन
ऋतिक और सैफ की फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन के शुरूआती अनुमान बता रहे हैं कि फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. फाइनल आंकड़े इससे थोड़े और बेहतर भी हो सकते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा फर्क पड़ने की गुंजाइश जरा कम है. हालांकि इसमें एक पॉजिटिव साइड ये है कि शुक्रवार को 'विक्रम वेधा' के लिए एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन 2.97 करोड़ रुपये था. यानी फिल्म देखने पहुंचे वॉक-इन दर्शक अच्छे खासे रहे तभी कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. 

अक्षय कुमार की दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों से कम कलेक्शन 
2022 में बॉलीवुड फिल्मों को मिले सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' टॉप पर है जिसने इंडिया में पहले दिन 36 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद की लिस्ट देखें तो ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' का ओपनिंग कलेक्शन, इस साल की कई बड़ी फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा.

Advertisement

इसमें अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' शामिल है. हालांकि, 'विक्रम वेधा' का ओपनिंग कलेक्शन आलिया की हिट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बराबर है. 2022 में बॉलीवुड फिल्मों को मिली टॉप ओपनिंग की लिस्ट कुछ इस तरह है:

1. ब्रह्मास्त्र- 36 करोड़ रुपये 
2. भूल भुलैया 2- 14.11 करोड़ रुपये
3. बच्चन पांडे- 13.25 करोड़ रुपये
4. लाल सिंह चड्ढा- 11.70 करोड़ रुपये
5. सम्राट पृथ्वीराज- 10.70 करोड़ रुपये
6. विक्रम वेधा- 10.50 करोड़ रुपये*
7. गंगूबाई काठियावाड़ी- 10.50 करोड़ रुपये
8. शमशेरा- 10.25 करोड़ रुपये
9. जुगजुग जियो- 9.28 करोड़ रुपये
10. रक्षा बंधन- 8.20 करोड़ रुपये

(*शुरूआती अनुमान)

शनिवार की एडवांस बुकिंग 
शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग बेहतर हुई है. एडवांस बुकिंग में फिल्म के करीब 13,800 से ज्यादा टिकट बिके हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 1000 से ज्यादा की बढ़ोत्तरी है. शनिवार के लिए 'विक्रम वेधा' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 3.36 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. फिल्म का एडवांस तो शनिवार के लिए बेहतर हुआ ही है, साथ ही अब फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स का फायदा भी होने वाला है. 

'विक्रम वेधा' इंडिया में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है इसलिए इसे एक बड़ी फिल्म कहा जा सकता है. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे दो टॉप स्टार्स भी हैं. ऐसे में ओपनिंग के हिसाब से देखें तो 'विक्रम वेधा' को हिट होने के लिए अभी बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करना है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कितना रहता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement