Advertisement

'विक्रम वेधा' ने ऋतिक रोशन को दिया पिछले 5 साल का सबसे फीका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, फिल्म हिट होना मुश्किल

ऋतिक रोशन की नई फिल्म 'विक्रम वेधा' थिएटर्स में है और इसे रिव्यू भी बेहतरीन मिले हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म स्ट्रगल करती नजर आ रही है और ओपनिंग वीकेंड में इसका कलेक्शन इतना बेहतरीन नहीं रहा कि ये हिट होने की तरफ बढ़ती दिखे. जनता इसे देखने उतने उत्साह से नहीं जा रही जिसकी उम्मीद थी.

'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं धीमी शुरुआत की. 10.50 करोड़ रुपये के साथ खाता खोलने वाली इस फिल्म ने शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर जंप तो ली, लेकिन फिर भी कमाई इतनी बेहतर नहीं रही कि 3 दिन  यानी फर्स्ट वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार हो सके. 

Advertisement

'विक्रम वेधा', इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है और दोनों वर्जन को पुष्कर गायत्री ने ही डायरेक्ट किया है. जहां ऑरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड किरदारों में थे, वहीं हिंदी में ऋतिक और सैफ ने ये रोल निभाए. हिंदी में 'विक्रम वेधा' का बजट भी बढ़ाया गया और रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसे करीब 150 करोड़ रुपये में ग्रैंड स्केल पर तैयार किया गया. 

'विक्रम वेधा' की रिलीज भी छोटी नहीं थी और इसे इंडिया में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जो बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से बहुत बड़ी रिलीज है. ऋतिक और सैफ ने अपनी तरफ से फिल्म की मार्केटिंग में भी कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी. लेकिन 'विक्रम वेधा' की कमाई के आंकड़े फिर भी उम्मीद से बहुत कम हैं.

Advertisement

खासकर ऋतिक के लिए तो 'विक्रम वेधा' बहुत ही कमजोर साबित हो रही है और उनके करियर की सबसे कम कमाई वाली फिल्मों में शामिल होने जा रही है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आ चुका है और इसने रिलीज के 3 दिन में लगभग 38 करोड़ का कलेक्शन किया है.

10 साल में दूसरा सबसे छोटा ओपनिंग वीकेंड
2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'वॉर' रहे ऋतिक के खाते में 'विक्रम वेधा' एक कमजोर बॉक्स ऑफिस वाली फिल्म बनकर शामिल हुई है. हालांकि, फिल्म में ऋतिक के काम को सभी ने खूब सराहा है और उनके किरदार को पसंद भी किया है. लेकिन तीनों खान्स के बाद बॉलीवुड के चौथे सुपरस्टार माने जाने वाले ऋतिक को 2012 के बाद सबसे फीका ओपनिंग वीकेंड 'विक्रम वेधा' से मिला है. 

पिछले 10 सालों में ऋतिक का सबसे छोटा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 'मोहेंजोदारो' से आया था जिसने पहले वीकेंड में सिर्फ 30.54 करोड़ रुपये कमाए थे. इसे ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है. इसके बाद 'विक्रम वेधा' आती है जिसने पहले 3 दिन में करीब 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

हैरानी वाली बात ये है कि 'विक्रम वेधा', ऋतिक की पिछली बड़ी हिट 'वॉर' के बाद आई है जिसने उनके करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन किया था. पिछले 10 साल में ऋतिक के टॉप ओपनिंग वीकेंड इस तरह हैं: 

Advertisement

अग्निपथ (2012) - 67.50 करोड़ रुपये
कृष 3 (2013) - 72.8 करोड़ रुपये
बैंग बैंग (2014) - 94.13 करोड़ रुपये
मोहेंजोदारो (2016) - 30.54 करोड़ रुपये
काबिल (2017) - 67.46 करोड़ रुपये
सुपर 30 (2019) - 50.76 करोड़ रुपये
वॉर (2019) - 166.25 करोड़ रुपये
विक्रम वेधा (2022) - 38 करोड़ रुपये

5 साल में पहली बार 50 करोड़ से कम 
पिछले 5 साल की बात करें तो ऋतिक की किसी फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन पहली बार 50 करोड़ से नीचे गया है. इन 5 सालों में बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने वाली ऋतिक की फिल्मों में से 'सुपर 30' ने भी, पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. ऐसे में 'विक्रम वेधा' का कलेक्शन ऋतिक के बॉक्स ऑफिस चार्ट में थोड़े टेंशन वाले आंकड़े लेकर आ रहा है. 

सोमवार को 'विक्रम वेधा' की कमाई और कम ही होगी. हालांकि, दशहरे की छुट्टी और त्यौहार वाले माहौल का कुछ फायदा फिल्म को जरूर मिल सकता है. लेकिन इससे फिल्म की कमाई की स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी, ऐसा होना मुश्किल है. यानी 'विक्रम वेधा' का हिट होना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement