Advertisement

इस दिन आयेगा Vikram Vedha का ट्रेलर, Hrithik Roshan बोले- 'इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा'

विक्रम वेधा में पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी साथ दिखाई देने वाली है. फैंस बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पर्दे पर साथ देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट की है. विक्रमा वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को दुनिया के सामने होगा.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर बज बना हुआ है. वहीं अब फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने एक नई अपडेट शेयर की है. गुड न्यूज ये है कि विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज हो रहा है. नई अपडेट के साथ ही ऋतिक रोशन ने ये भी बताया है कि ये फिल्म क्यों खास होने वाली है. 

Advertisement

8 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर 
विक्रम वेधा में पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी साथ दिखाई देने वाली है. फैंस बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पर्दे पर साथ देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट की है. विक्रमा वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को दुनिया के सामने होगा. ट्रेलर के बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, इस बार सिर्फ मज़ा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा!

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 30 सितबंर को रिलीज होने वाली है. फिल्म प्रमोशन पर मेकर्स और स्टार्स काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. हाल ही में फिल्म में ऋतिक रोशन के लुक्स को लेकर भी खुलासा हुआ था. कहा जा रहा है कि विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन तीन अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं. ये भी माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर के लिये एक माइलस्टोन साबित हो सकती है. 

Advertisement

क्या कमाल करेगी ऋतिक की 25वीं फिल्म? 
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर कुछ नया करते दिखते हैं. विक्रम वेधा उनकी 25वीं फिल्म है. फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब फैंस को इसके जबरदस्त ट्रेलर का इंतजार है. इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी फैंस पर अपना जादू चला पाती है या नहीं.

वैसे ऋतिक का ट्वीट पढ़ने के बाद अब ट्रेलर रिलीज तक का इंतजार नहीं हो रहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement