Advertisement

Vikram Vedha Trailer Release: सैफ-ऋतिक का धमाकेदार एक्शन, फैन्स बोले- अब आई ब्लॉकबस्टर

फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर में टॉप लेवल एक्शन, जबरदस्त डायलॉग, थ्रिल का पूरा डोज है. ये ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. मूवी सिनेमाघरों में 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.

विक्रम वेधा का पोस्टर विक्रम वेधा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

Vikram Vedha Trailer Release: इंतजार खत्म हुआ. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टीजर देखने के बाद अगर आप एक्साइटेड हुए होंगे तो पिक्चर अभी बाकी है. विक्रेम वेधा का ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज देता है. यकीन मानें ट्रेलर देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर फिल्म की ये झलक बड़ी ट्रीट है.

Advertisement

कैसा है ट्रेलर?

तमिल मूवी विक्रम वेधा तो सुपर डुपर हिट रही. अब इसके हिंदी वर्जन के ट्रेलर को जिस तरह लोगों का रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. वो इशारा करता है फिल्म की सक्सेस की तरफ. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन मिल रहा है. इसमें टॉप लेवल एक्शन, जबरदस्त डायलॉग, थ्रिल का पूरा डोज है. ये ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. सैफ और ऋतिक की पावरपैक्ड परफॉर्मेंस फील कराती है कि ये फिल्म तो देखनी बनती है बॉस. दोनों की एक्टिंग ही नहीं लुक भी जबरदस्त है. ऋतिक को ग्रे शेड रोल में देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इस बात की तो गारंटी अभी से नजर आती है कि कई सीन्स पर थियेटर्स में सीटियां और तालियां बजने वाली हैं. विक्रम वेधा का बैकग्राउंड स्कोर कहानी को और इंटेंस बनाने का काम करता है.

Advertisement

क्या है कहानी?

विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है. जो एक तरह से बिल्ली और चूहे को पड़कने जैसा लगता है.

ब्लॉकबस्टर बनेगी विक्रम वेधा?

यूजर्स विक्रम वेधा को 2022 की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सुन लोगों का दिन बन गया है. ऋतिक के यूपी एक्सेंट, फाइट सीन्स, डायलॉगबाजी पर फैंस मर मिटे हैं. ऋतिक ने अपने कैरेक्टर के साथ पूरी तरह न्याय किया है. लोगों को ऋतिक तो जमे ही हैं, वे सैफ के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और  डैशिंग लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. यूजर्स फायर इमोजी, एक्सीलेंट, रोंगटे खड़े हो गए जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं. दोनों के कॉम्बिनेशन को बवाल बता रहे हैं. ऋतिक-सैफ के बीच इंटेंस फाइट सीन्स मस्ट वॉच हैं.

आमने सामने होंगे सैफ-ऋतिक

विक्रम वेधा में सैफ और ऋतिक का आमना-सामना होते देखना ही मूवी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. दोनों की अच्छाई और बुराई के बीच की जंग दिलचस्प नजर आती है. सैफ का रॉ एंड रगेड लुक कमाल का है. वहीं इंस्पेक्टर के रोल में सैफ का टशन और स्वैग किल करता है. ऋतिक और सैफ के फैंस के लिए ये फिल्म बड़ी सौगात होने वाली है. विक्रम वेधा से ऋतिक 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. विक्रम वेधा के ओरिजनल वर्जन के बाद मूवी का हिंदी वर्जन भी पुष्कर-गायित्री ने ही डायरेक्ट किया है. ओरिजनल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपथी लीड रोल में थे.

Advertisement

मूवी सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम रोल में दिखेंगे. यकीनन ही ट्रेलर देखने के बाद फैंस से फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं हो पा रहा होगा. मगर तब तक के लिए ट्रेलर को ही एंजॉय करने के सिवा कोई और चारा नहीं है.

आपको कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर, बताना नहीं भूलिएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement