
एक्टर विक्रांत मैसी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर ने शादी कर ली है. विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश में ट्रेडिशनल रीति रिवाजों के साथ शादी की. कपल की वेडिंग फोटोज की सोशल मीडिया पर धूम है.
विक्रांत-शीतल की शादी की तस्वीरें आउट
18 फरवरी को विक्रांत ने शीतल संग सात फेरे लिए. शादी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए. दूल्हा दुल्हन की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. मानना पड़ेगा शादी की इन तस्वीरों में विक्रांत और शीतल मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. विक्रांत जहां व्हाइट शेरवानी, पिंक साफे में हैंडसम दिखे. वहीं शीतल रेड ब्राइड लहंगे में स्टनिंग लगीं.
16 साल की शादी, दो बेटियां, जानें क्यों टूटी थी Farhan Akhtar की पहली शादी
सुमोना चक्रवर्ती ने अटेंड की शादी
कपल की शादी में सुमोना चक्रवर्ती नजर आईं. वे न्यूलीवेड कपल की काफी अच्छी दोस्त हैं. गेस्ट के साथ सुमोना की तस्वीरें वायरल हैं. विक्रांत और शीतल के शादी की रस्में निभाते हुए मंडप से तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले कपल का हल्दी वीडियो वायरल हुआ था. जहां विक्रांत और शीतल फंक्शन को काफी एंजॉय करते दिखे. विक्रांत और शीतल देसी गर्ल गाने पर डांस करते नजर आए थे.
गूंजने वाली है Disha Parmar-Rahul Vaidya के घर किलकारियां? एक्ट्रेस ने बताया सच
विक्रांत और शीतल की दिसंबर 2019 में प्राइवेट रोका सेरेमनी हुई थी. जहां दोनों की सगाई भी हुई थी. कपल काफी समय से साथ रह रहा है. विक्रांत जाने माने एक्टर हैं जो टीवी शोज, फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. वहीं शीतल वेब वर्ल्ड में काफी फेमस हैं. उन्होंने कई डिजिटल शोज किए हैं.
शीतल और विक्रांत को शादी की ढेरों बधाई.