Advertisement

मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया

विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे. 

विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

यहां बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और वहां इंडस्ट्री में खूब हलचल मच गई. सब सोच में पड़ गए कि अचानक कैसे एक्टर ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कहने का सोच लिया. आखिर हुआ क्या होगा? लोगों ने उनके पोस्ट के कई मतलब निकाले लेकिन अब विक्रांत ने खुद ही अपने कहे का असली मतलब बता दिया है. 

Advertisement

रिटायर नहीं हो रहे विक्रांत

विक्रांत का कहना है कि सबने उन्हें कहे का गलत समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर ही किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे. 

विक्रांत ने अपनी बात का सही मतलब बताते हुए साफ किया कि, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मुझे बस लंबा ब्रेक चाहिए. मैं घर को मिस करता हूं, सेहत भी ठीक नहीं चल रही है. लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत पढ़ा है.

विक्रांत ने तो साफ कर दिया कि वो शोबिज में वापसी जरूर करेंगे लेकिन कब इसका कोई हिंट नहीं दिया. फिलहाल तो फैंस उनकी आखिरी दो फिल्मों के इंतजार में हैं. 

Advertisement

परिवार के साथ वक्ता बिताना है

मालूम हो कि विक्रांत ने हाल ही में एक पोस्ट कर बताया कि वो अपने एक्टिंग करियर से आराम चाहते हैं. अपने इंस्टा हैंडल पर एक लॉन्ग नोट लिखकर कहा था कि वो परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. वो हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं. 

विक्रांत ने लिखा था- हेलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय बहुत अद्भूत रहा है. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि ये समय फिर से खुद को संभालने और घर वापस जाने का है. एक पति, पिता और बेटे के रूप में. और एक एक्टर के रूप में भी. इसलिए, 2025 में, हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए. हमेशा आभारी रहूंगा. 

पीएम ने की फिल्म की तारीफ

विक्रांत मैसी की हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज हुई थी, ये 2002 में हुए गुजरात के गोधरा दंगो पर आधारित थी. फिल्म को सरकार का भी सपोर्ट मिला. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने मंत्रीगणों के साथ बैठकर फिल्म देखी और तारीफों के पुल बांधे. 

Advertisement

पीएम के इस जेस्चर से विक्रांत भी बेहद खुश हुए और उन्हें धन्यवाद दिया. एक पोस्ट शेयर कर विक्रांत ने अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- ये दिन मुझे जीवन भर याद रहेगा. हमारी फिल्म देखने के लिए समय निकालने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमेशा आभारी रहूंगा. आपकी प्रशंसा के शब्द कभी नहीं भूले जा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement