Advertisement

'2025 में आखिरी बार...', विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का किया ऐलान, फैंस हैरान

'12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में काम करने वाले विक्रांत मैसी ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मचा दी है. एक्टर ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. विक्रांत का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे.

विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

विक्रांत मैसी उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग, लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया है. विक्रांत ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में तगड़ी छाप छोड़ी है. आज वो इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स में गिने जाते हैं. लेकिन अब करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस हैरान कर दिया है. एक्टर ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया..आइए जानते हैं.

Advertisement

एक्टिंग से ब्रेक लेने पर क्या बोले विक्रांत मैसी?

विक्रांत का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे. एक्टर ने कहा कि 2025 में वो आखिरी बार मिलेंगे. विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा- हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं. आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर... और एक एक्टर के तौर पर भी. 

विक्रांत ने आगे लिखा- आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया. मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा. 

Advertisement

 

विक्रांत मैसी की पोस्ट

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

विक्रांत मैसी की रिटायरमेंट पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. कई लोग उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वो इंडस्ट्री से दूरी ना बनाएं. एक यूजर ने लिखा- कह दो ये सच नहीं है. दूसरे ने लिखा- ऐसा मत करो. अन्य यूजर ने लिखा- आप करियर के पीक पर हो, ऐसा ना करो. वहीं, कई लोग उनके इस फैसले पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

टीवी से हुई करियर की शुरुआत

विक्रांत मैसी के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम किया. टीवी पर उन्होंनें खूब नाम कमाया और फैंस का दिल भी जीता. छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया. 

फिल्मी जर्नी रही बेहतरीन

विक्रांत साल 2013 में फिल्म 'लूटेरा' में दिखे. इसके बाद उन्होंने 'दिल धड़कने दो', 'छपाक' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. विक्रांत ने फिर कामयाबी की ऐसी सीढ़ी चढ़ी कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करते गए और फैंस का दिल जीतते गए. 

विक्रांत ने कई फिल्में कीं, लेकिन '12वीं फेल' फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार की कहानी को जिस सादगी और सच्चाई से पेश किया और अपना किरदार निभाया उसने हर एक इंसान का दिल जीत लिया. फिल्म में विक्रांत के काम की खूब तारीफ हुई. उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

विक्रांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी चर्चा में रही. देश की सबसे विवादित घटनाओं में से एक गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म की तारीफ राजनीतिक गलियारों में खूब हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म की तारीफ की. विक्रांत ने फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभाया है, जो इस पूरी घटना का सच सामने लाना चाहता है.  

बता दें कि विक्रांत मैसी की तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो यार जिगरी, TME और आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement