Advertisement

सीरियस एक्टर नहीं लगती थीं सारा अली खान, फिर विक्रांत मैसी ने मांगी एक्ट्रेस से माफी

विक्रांत ने सारा अली खान से माफी मांगी और बताया कि वो उनके साथ काम करने से पहले उनके बारे में क्या सोचते थे. विक्रांत ने बताया कि उन्हें लगता था सारा की प्रायोरिटी सिर्फ हेयर मेकअप होंगी, एक्टिंग नहीं. लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी राय बदल दी.

विक्रांत मैसी, सारा अली खान विक्रांत मैसी, सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

स्टार किड्स को इंडस्ट्री में अक्सर ही जज किया जाता है. बिना जाने समझे उनके लिए राय बना ली जाती है कि इन्हें कुछ नहीं आता होगा. ऐसा ही कुछ सारा अली खान के साथ भी हुआ. इसका खुलासा खुद विक्रांत मैसी ने किया. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने बताया कि उन्हें शुरुआत में लगता था कि सारा एक्टिंग को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं. लेकिन जब उन्हें सच का अंदाजा लगा तो उन्होंने तुरंत एक्ट्रेस से माफी मांगी. 

Advertisement

सारा को किया नजरअंदाज

विक्रांत ने ये फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में रिवील किया था. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. विक्रांत ने बताया कि उस दौरान नेपोटिज्म की डिबेट काफी जोरों पर थी. दुर्भाग्यवश हर किसी की तरह वो भी वैसा ही सोचने लगे थे. इसलिए उन्होंने सारा के लिए ऐसी राय बना ली थी. विक्रांत ने कहा- दुर्भाग्य से, हम सभी के मन में पूर्व धारणाएं पलती रहती हैं और हमने इसके बारे में सुना है, भाई-भतीजावाद और प्रीविलेज होने की पूरी समझ है. खासतौर से पिछले दो या तीन साल से ये चर्चा लगातार होती आ रही थी.

हर बातचीत इसी नेपोटिज्म के बारे में होती थी. और मैं भी उसका शिकार हो गया. और होता क्या है आप जिस बात पर विश्वास करते हैं उसमें से बहुत कुछ आपके आस-पास के शोर और लोगों पर भी निर्भर करता है. तो कहीं ना कहीं मुझे ऐसा महसूस हुआ, कि हां आप इन्हें जानते हैं, स्टार है, पॉपुलर स्टार है. मैं स्टार सर्किट से मीलों दूर हूं. इनकी प्राथमिकताएं शायद हेयर मेकअप होंगी. मैंने उसे (सारा) बताया और मैंने माफी मांगी.

Advertisement

एक्टर ने मांगी माफी

विक्रांत ने आगे कहा- मैं जानता हूं, ये गलत है. मैंने गैसलाइट फिल्म की शूटिंग के दैरान ये बात पहले सेकेंड में समझ ली थी कि सारा कितनी मेहनत करती हैं. एक एक्टर के तौर पर वो कितनी प्राथमिकता देती हैं. मैं बहुत इम्प्रेस हुआ, मैंने इनसे माफी मांगी कि मैंने ऐसा सोचा. 

हालांकि सारा ने बताया कि उन्हें नहीं याद कि विक्रांत ने उनसे सॉरी कब कहा, लेकिन एक्ट्रेस ने एक्टर पर उनकी सोच के लिए कोई इल्जाम नहीं लगाया. सारा ने कहा- मुझे इसकी आदत हो गई है, थोड़ी-थोड़ी. मैं समझती हूं कि मैं कहां से आई हूं, मैं कौन हूं. इसके साथ कई धारणाएं जुड़ी हुई हैं और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इस बात की तारीफ करती हूं कि लोग इतनी समझ रखते हैं कि मुझे उन धारणाओं को बदलने का मौकै देते हैं. मुझे लगता है कि विक्रांत काफी समझदार हैं. उन्हें समझने में महज 30 मिनट लगे और उन्हें एहसास हुआ कि ये वैसा नहीं है जैसा उन्होंने सोचा था. 

साथ ही विक्रांत ने बताया कि सारा कितनी हार्ड वर्किंग हैं. वो लोग साथ बैठकर स्क्रिप्ट डिस्कस करते थे. काफी टाइम स्पेंड किया. मैं इनका टैलेंट देखकर हैरान रह गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement