Advertisement

जब विक्रांत मैसी ने मोबाइल बेचकर चुकाया होटल का बिल, दोस्तों संग महंगी पड़ी गोवा ट्रिप

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी एक समय अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गए थे जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में सभी को बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा जाने का सपना पूरा जरूर किया था लेकिन उनके इस सपने को पूरा होने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था. 

विक्रांत मैसी (फाइल फोटा) विक्रांत मैसी (फाइल फोटा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

हम सभी ने कभी ना कभी फिल्मों में दिखाए गए खूबसूरत लोकेशन को देखकर वहां जाने का सपना जरूर देखा होता है. फिल्मों में दिखाई गई खूबसूरत लोकेशन कई लोगों को लुभाती हैं. कई फिल्ममेकर जैसे यश चोपड़ा ने भी अपनी फिल्मों में स्विट्जरलैंड की हसीन वादियां दिखाया करते थे, जिन्हें देखकर लोग वहां जाने का सपना देखते थे. फिर समय बदला, और लोगों ने फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' देखी जिसमें दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर घूमने का ख्वाब देखा गया. कई लोगों में इस फिल्म के बाद से ये इच्छा जागी कि वो अपने दोस्तों के साथ एक बार जरूर गोवा जाएंगे. 

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने भी यही एक ख्वाब देखा जो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पूरा भी किया. विक्रांत एक समय अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गए थे जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में सभी को बताया. उन्होंने बताया किदोस्तों के साथ गोवा जाने का सपना पूरा जरूर किया था लेकिन इस सपने को पूरा होने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था. 

'फोन बेचकर चुकाया होटल का पैसा'

विक्रांत ने  बताया कि वो जब पैसे कमाना शुरू कर चुके थे तब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा की एक ट्रिप की थी. लेकिन उनका कहना है कि उनकी ये ट्रिप उतनी आसानी से खत्म नहीं हुई थी जैसा उन्होंने सोचा था. विक्रांत ने बताया, 'मैं अपने साथ गोवा की ट्रिप पर 5000 रुपए लेकर गया था और मैंने तभी ही कमाना शुरू किया था. मैं उनके साथ एक वॉल्वो बस में गया था.' 

Advertisement

विक्रांत ने आगे बताया, 'वो हमारी ट्रिप का आखिरी दिन था और उस समय हम लोग अपना सारा खर्चा आपस में बांट लिया करते थे. जैसे अगर हमने 20 रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदी तो सब 10 रुपए आपस में बांट लिया करते थे. होटल से चैक आउट करते समय हमारे पास जितना पैसा था, हमने वो सब खर्च कर लिया था. हमें होटल का बिल भरना था. मेरे पास एक मोबाइल फोन था. तो मैंने उसे बेचकर होटल का बिल चुकाया और फिर उन पैसों से अपने दोस्तों के लिए मुंबई वापस आने की टिकट खरीदी.'

विक्रांत का सफर

बात करें विक्रांत के प्रोजेक्ट्स की, तो '12वी फेल' फिल्म के बाद से उनके करियर में एक बड़ा बदलाव आया है. लोग उनके काम को और पहचान रहे हैं, साथ ही उनको और भी फिल्में करता हुआ देखना चाहते हैं. उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. हाल ही में विक्रांत को फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में विलन का रोल करने का ऑफर भी मिला था. अब उम्मीद है कि इतनी सफलता के बाद वो जहां भी घूमने जाएंगे, उन्हें अपनी कोई कीमती चीज बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement