Advertisement

देवी सीता पर ट्वीट करके फंसे थे विक्रांत मैसी, क्यों 6 साल बाद मांगी माफी? दिया जवाब

अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी के बदलने के आरोप पर विक्रांत ने कहा, 'चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं. मैं वही आदमी नहीं हूं जो 10 साल पहले था. और मुझे उम्मीद है कि मैं 10 साल बाद वही आदमी नहीं होऊंगा जो आज हूं.'

विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

'12वीं फेल' स्टार विक्रांत मैसी की अगली रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. जहां एक तरफ पॉलिटिकल मामलों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की नजरें, 2002 के गोधरा कांड पर आधारित सी फिल्म पर लगी हुई है. वहीं फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्रांत अपने बयानों के लिए विवादों में भी आने लगे हैं. 

हाल ही में विक्रांत ने प्रमोशन के सिलसिले में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनके बयानों को एक पॉलिटिकल पार्टी की तरफ झुका हुआ कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनकी आलोचना ये कहते हुए कह रहे हैं कि कभी वो इसी पार्टी के विरोधी हुआ करते थे और आज फिल्म आ रही है, तो पार्टी के समर्थन में आ गए. इस बीच उनके एक पुराने ट्वीट पर भी विवाद हो गया जिसे लेकर अब विक्रांत ने सफाई दी है. 

Advertisement

सीता वाले ट्वीट पर विक्रांत ने दी सफाई 
एक पॉडकास्ट पर विक्रांत ने अपने एक पुराने विवादित ट्वीट को लेकर सफाई दी. जब विक्रांत को बताया गया कि उनपर आरोप लग रहे हैं कि ये वही विक्रांत हैं जो कल तक सीता का मजाक उड़ा रहे थे और आज हिंदू धर्म की बातें कर रहे हैं. और इसी सिलसिले में उनके सीता जी वाले उस ट्वीट का जिक्र आता है. जि‍स पर विक्रांत ने माफी तो मांगी, मगर 6 साल बाद, जब उन्हें पता लगा कि स्टार बन गया? 

इसके जवाब में विक्रांत ने कहा कि उनका ट्वीट 'केवल एक प्रतिक्रिया' था और उन्होंने इसे गलत भी माना. विक्रांत ने अपनी सफाई देते हुए कहा, 'किसी भी तरह से सीता मां की बेअदबी नहीं कर रहा था मैं. ये बात मैंने एक रेप केस के सन्दर्भ में कही थी, एक भयानक-वीभत्स रेप केस के कॉन्टेक्स्ट में. जहां पर एक पॉलिटिकल पार्टी या एक खास विचारधारा के लोग, मामले के कथित आरोपियों के साथ खड़े थे. और ये 4 लोग नहीं थे, ये हजारों की तादाद थी. मैं उस कॉन्टेक्स्ट में कह रहा था.'

Advertisement

जब विक्रांत से कहा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि हिदू देवी के जरिए अपनी बात कहना आसान है, अगर बात किसी और धर्म के जरिए कही जाती तो मामला काफी बढ़ जाता? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सहमत हूं. और मैं सहमत हूं कि वो 'बैड टेस्ट' में था. मैंने इसीलिए माफी मांगी थी कि वो ट्वीट दोबारा निकाला गया और बहुत चर्चा हुई. मुझे मेरी वाइफ ने कहा कि शायद वक्त आ गया है कि तुम इसके लिए माफी मांग लो क्योंकि लोगों को इसका कॉन्टेक्स्ट समझ नहीं आया है.' 

विचारधारा बदल लेने के आरोप पर बोले विक्रांत 
अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी के बदलने के आरोप पर विक्रांत ने कहा, 'चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं. मैं वही आदमी नहीं हूं जो 10 साल पहले था. और मुझे उम्मीद है कि मैं 10 साल बाद वही आदमी नहीं होऊंगा जो आज हूं.'

अपनी बात स्पष्ट करते हुए विक्रांत ने आगे कहा, 'बहुत सारी चीजों को देखने का मेरा नजरिया बदला है, लेकिन मैं अभी भी एक सेकुलर आदमी हूं. मेरा काम ऐसा है कि मैं पूरे देश भर में घूमता हूं. मैं दुनिया भर में घूमता हूं. मैं लोगों से मिलता हूं. मैं रोजाना हजारों लोगों से मिलता हूं. खुद की आंखें और कान भी हैं. कुछ चीजें थीं जो मुझे लगता था कि गलत हैं, शायद लोगों से प्रभावित होने की वजह से भी ऐसा था, या खुद से हुईं. लेकिन आज मुझे ऐसा नहीं लगता. चीजें इतनी भी बुरी नहीं हैं, जितनी मुझे लगी थीं.'

Advertisement

'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत एक जर्नलिस्ट का रोल कर रहे हैं जो गोधरा कांड की सच्चाई लोगों के सामने रखना चाहता है. फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement