Advertisement

'भोजपुरी इंडस्ट्री को समझना होगा क्रिएटिविटी और फूहड़ता में क्या फर्क है', बोले एक्टर विनीत कुमार

इस साल अभी तक उनकी दो फिल्में और एक वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है, जिनमें '14 फेरे', 'रामप्रसाद की तेरहवीं' और वेब सीरीज 'महारानी' शामिल है. विनीत कुमार बिहार के रहने वाले हैं, फिर भी वह भोजपुरी की फिल्मों में एक्टिंग करने से कतराते हैं और इसकी एक खास वजह है. आजतक से बात करते हुए विनीत कुमार कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैंने भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं है किया है.

विनीत कुमार विनीत कुमार
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई ,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • भोजपुरी में की केवल दो फिल्में
  • टीवी से बनाई दूरी
  • अब कर रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार हैं जो भले ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन वह अपने काम से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं, विनीत कुमार. विनीत कुमार को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 25 सालों से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. हिन्दी इंडस्ट्री के अलावा विनीत कुमार तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं.

Advertisement

इस साल अभी तक उनकी दो फिल्में और एक वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है, जिनमें '14 फेरे', 'रामप्रसाद की तेरहवीं' और वेब सीरीज 'महारानी' शामिल है. विनीत कुमार बिहार के रहने वाले हैं, फिर भी वह भोजपुरी की फिल्मों में एक्टिंग करने से कतराते हैं और इसकी एक खास वजह है. आजतक से बात करते हुए विनीत कुमार कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैंने भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं है किया है. मैंने दो भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह सच है कि मैं भोजपुरी फिल्में करना ज्यादा पसंद नहीं करता हूं. उसकी वजह यह है कि भोजपुरी इंडस्ट्री को यह समझना होगा कि क्रिएटिविटी और फूहड़ता में क्या फर्क है, भोजपुरी इंडस्ट्री में आज भी अच्छी क्वालिटी की काफी कमी है, क्योंकि उनकी फिल्में बिक रही हैं और उन्हे उन फिल्मों के हिसाब से दर्शक मिल रहे हैं तो इसलिए उनका ध्यान अभी सिर्फ कमाई पर है क्रिएटिविटी पर नहीं.

Advertisement

टीवी से बनाई इस वजह से दूरी
एक वक्त था जब विनीत कुमार टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह टीवी नहीं कर रहे हैं और इस पर बात करते हुए विनीत कहते हैं कि अब मुझसे टीवी नहीं होता है. आप जानते हैं कि अब मेरी उम्र भी थोड़ी ज्यादा हो गई है तो ऐसे में टीवी सीरियल्स करना मुझे कठिन पड़ता है, क्योंकि वहां दिन में कई घंटे देने पड़ते हैं जो मुझसे अब नहीं दिए जाते हैं. इसके अलावा ईश्वर की दया से मेरे पास काम की कमी नहीं है, और जब से डिजिटल प्लेटफॉर्म आ गया है तब से काम के मामले में जीवन थोड़ा और सरल हो गया है. क्योंकि वहां कुछ दिनों का ही काम होता है.

बीमार हैं एक्टर विनीत कुमार सिंह, मदद के लिए आगे आए पंकज त्रिपाठी

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए विनीत कुमार कहते हैं कि मैं इसी महीने एक वेब सीरीज की शूटिंग लखनऊ में कर रहा हूं. इसके अलावा डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया की एक फिल्म है, उसके लिए भी शूटिंग करनी है तो ईश्वर की दया से मेरे पास काम काफी है, लेकिन जब कभी मेरे पास काम नहीं रहा तब भी मैं जीवन में कभी निराश नहीं हुआ, क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे नसीब का काम तो मुझे मिलना ही है, इसलिए मैं सदा खुश और आनंदित रहता हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement